scorecardresearch

किम जोंग उन से मिलने प्योंगयांग पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, दोनों लीडर्स की तीसरी मुलाकात

मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले इस साल 27 अप्रैल और 26 मई को भी मिल चुके हैं. (Reuters)

मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले इस साल 27 अप्रैल और 26 मई को भी मिल चुके हैं. (Reuters)

author-image
IANS
New Update
kim jong un meets moon jae, North Korea Top Leader kim jong un, South Korea moon jae

मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले इस साल 27 अप्रैल और 26 मई को भी मिल चुके हैं. (Reuters)

kim jong un meets moon jae, North Korea Top Leader kim jong un, South Korea moon jae मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले इस साल 27 अप्रैल और 26 मई को भी मिल चुके हैं. (Reuters)

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मंगलवार को उत्तर कोरिया पहुंच गए. उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने मून का स्वागत किया. समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, इससे पहले दोनों नेताओं ने 26 मई को कोरिया सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में मुलाकात की थी.

Advertisment

जैसे ही मून का विमान प्योंगयांग के सुनान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. किम जोंग और उनकी पत्नी री सोल हवाईअड्डे के टर्मिनल से बाहर निकले और उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं की पहली आधिकारिक बैठक होगी.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण पर गतिरोध के बीच मून का यह प्योंगयांग दौरा हो रहा है.

मून जे इन का कहना है कि वह अफनी इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान परमाणु निरस्त्रीकरण पर मध्यस्थ की भूमिका निभाएगा. मून ने मंगलवार को उत्तर कोरिया से रवाना होने से पहले कहा था, "मेरी उत्तर कोरिया यात्रा का बहुत महत्व है, इससे अमेरिका, उत्तर कोरिया वार्ता दोबारा बहाल हो सकती है."

मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले इस साल 27 अप्रैल और 26 मई को भी मिल चुके हैं.