/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/16/1bHNFS2THNAgbNe8aq4l.jpg)
Photograph: (Representative image/ie)
Bomb Blast in Balochistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला हुआ है. पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान के नौशकी (Naushki) में हाईवे पर पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया गया. हमले में अबतक 5 अधिकारियों के मारे जाने और 10 पाक सैनिकों के घायल होने की खबर है. पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी AP ने रविवार को यह जानकारी दी है. हमले में मारे गए पाक सैनिकों का यह आंकड़ा अंतिम नहीं है. जैसे-जैसे इनपुट मिलेगी यह खबर भी अपडेट कर दी जाएगी.
स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा की.
Also read : Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और इस अंतरिक्ष यात्री के धरती पर वापसी का रास्ता साफ, स्पेस स्टेशन पहुंची एस्ट्रोनॉट की नई टीम
पाकिस्तानी सेना पर किसने किया हमला?
संदेह है कि प्रतिबंधित ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने यह हमला किया. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया.
तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है.