/financial-express-hindi/media/post_banners/zYWseTFn3uSjCD3D5YoS.jpg)
Amazon ने एलेक्सा और रोबोटिक्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है.
Amazon Layoffs: Amazon ने अपने कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है. इनमें अधिकतर एलेक्सा और रोबोटिक्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी हैं. अमेज़ॅन द्वारा निकाले गए कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर अपनी आपबीती बताते हुए ई-कॉमर्स कंपनी में हुई छंटनी की पुष्टि की है. Twitter और Meta के बाद Amazon बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
अमेज़ॅन के पूर्व कर्मचारियों में से एक ने लिंक्डइन पर लिखा, "बहुत दुख के साथ है बताना पड़ रहा है कि मैं भी अमेज़ॅन में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से प्रभावित हूं. मैं काम की तलाश कर रहा हूं. अगर किसी के पास जावा डेवलपर के रूप में कोई एसडीई ओपनिंग है, तो प्लीज इस मुश्किल वक्त में मेरी मेरी मदद करें.”
क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी के पास 97.35 करोड़ की संपत्ति, जामनगर से भाजपा उम्मीदवार हैं रिवाबा
वहीं अमेज़ॅन के एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने लिखा, "मैं 6 साल से अमेज़ॅन के साथ था. हमने एलेक्सा को उसके शुरुआती दिनों से विकसित होते देखा है और यह एक शानदार अनुभव रहा है. हमने जो मिलकर बनाया है, उस पर मुझे गर्व है."
Alexa, रोबोटिक्स, Lab126 और Luna के कर्मचारी हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
इन पोस्ट में सबसे ज्यादा वे कर्मचारी शामिल हैं जो Amazon के Alexa डिवीजन, Amazon रोबोटिक्स, Amazon Lab126 और Amazon Luna में काम करते थे. वाशिंगटन पोस्ट और सीएनबीसी ने सबसे पहले यह रिपोर्ट दी थी कि अमेज़ॅन ने अमेरिका में अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है.
10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छंटनी
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को प्रकाशित अपनी खबर में दावा किया था कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॅन इस हफ्ते में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने जा रही है. इनमें अधिकतर कर्मचारी रिटेल, उपकरण और क्लाउड गेमिंग डिवीजन से हैं. खबर के मुताबिक कंपनी 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को जॉब से निकालने की तैयारी कर रही है. डब्लूएसजे के मुताबिक एलेक्सा बिजनेस को सालाना 5 अरब डॉलर का घाटा हो रहा है.
31 दिसंबर तक अमेज़ॅन के पास लगभग 1.6 मिलियन फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारी थे. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा की गई छंटनी अमेज़ॅन के कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का 3% और उसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 1% से कम है. इससे पहले हाल ही में अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस ने संकेत दिये थे कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा रही है.
ट्विटर और मेटा ने हाल ही में की है छंटनी
दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर Amazon हजारों कर्मचारियों को बर्खास्त करने वाली बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है. पिछले हफ्ते फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बताया है कि वो अपने कर्मचारियों में से 13% यानी करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. वहीं एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद कंपनी से 3700 कर्मचारियों को जॉब से निकाल लिया था.