/financial-express-hindi/media/post_banners/hftm7aev34yoQ6Uf0VTm.jpg)
आसमान पर चमकते जिस चांद की चमक को देख आप उसे निहारते रहते हैं, वो अब जमीं पर उतने वाला है. (फोटो - ट्विटर)
अपनी ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और शानदार आर्किटेक्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर दुबई जल्द ही चंद्रमा को धरती पर उतारने वाला है. जी हां, आप ने सही सुना है, दुबई में चंद्रमा को ज़मी पर उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूएई सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और दुबई की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दुबई मून प्रोजेक्ट के तहत चंद्रमा की तरह दिखने वाले रिजॉर्ट का निर्माण कराने जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर 5 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करंसी में करीब 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. यूएई सरकार को इस रिजॉर्ट के जरिए हर साल करीब 13 हजार करोड़ रूपये की कमाई होने की उम्मीद है. यूएई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में टूरिज्म सेक्टर से करीब 5 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ है.
48 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा दुबई मून रिजॉर्ट
दुबई मून रिजॉर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी कनाडा की आर्किटेक्चर कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स (एमडब्ल्यूआर) को दी गई है. 48 महीनों में बनकर तैयार होने वाली इस बिल्डिंग को बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चंद्रमा जैसी दिखने वाले इस रिसॉर्ट में आधुनिक सुख-सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा. इस बिल्डिंग में नाइट क्लब, कैसीनो, रेस्टोरेंट और वेलनेस सेंटर भी बनाये जाएंगे. मून जैसे दिखने वाले गोले की परिधि 622 मीटर और ऊंचाई 735 फीट होगी. मून रिसॉर्ट को देखने के लिए हर साल 25 लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इस बिल्डिंग की सबसे खास बात इसका मून शटल है, जिसमें बैठकर पर्यटक पूरी मून बिल्डिंग का चक्कर लगाएंगे. इसके लिए बिल्डिंग के चारों ओर एक खास तरह का ट्रैक बिछाया जाएगा.
फिच ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया, इकोनॉमी पर होगा महंगाई और रेट हाइक का असर
सस्ते स्पेस टूरिज्म का मजा उठाने वाले लोगों के लिए शानदार जगह
रिपोर्ट की माने तो यह रिजॉर्ट दुनिया के सबसे ज्यादा लक्जरियस कॉम्प्लेक्सों में से एक होगा. यह प्रोजेक्ट उन लोगों को चंद्रमा पर होने का एहसास करायेगा जो एलोन मस्क या जेफ बेजोस की स्पेस ट्रैवलिंग को अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत मून बिल्डिंग के चारो ओर एक लूनर कॉलोनी बनाई जाएगी. इस कॉलोनी को ऐसे डिजाइन किया जाएगा, जिससे यहां रहने वालों को चंद्रमा पर रहने का एहसास हो. 10 एकड़ में बनने वाले इस मून वर्ल्ड रिजॉर्ट में 300 प्राइवेट स्काई विला और होटल रूमों का भी निर्माण कराया जाएगा. स्पेस टूरिज्म का सस्ते में मजा उठाने वाले लोगों के लिए ये एक शानदार जगह होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई विला के मालिक रिजॉर्ट के एक एक्सक्लूसिव प्राइवेट क्लब के मेंबर भी बन पाएंगे.