/financial-express-hindi/media/media_files/EbWP3394b9ncUZH02XM3.jpg)
रशियन एविएशन के अधिकारियों के अनुसार यह एक चार्टर्ड एम्बुलेंस फ्लाइट थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी.
Moscow bound chartered flight from India crashes in Afghanistan: भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए रूस की राजधानी मॉस्को जा रही चार्टर्ड फ्लाइट अफगानिस्तान में क्रैश हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रविवार को यह जानकारी दी. दुर्घटनाग्रस्त विमान में कम से कम छह लोग सवार थे. रशियन एविएशन के अधिकारियों के अनुसार यह एक चार्टर्ड एम्बुलेंस फ्लाइट थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी. साल 1978 में बनी दसॉल्ट फाल्कन 10 जेट (Dassault Falcon 10) को फ्रांस ने तैयार किया था.
केंद्र सरकार ने कहा- अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारत का नहीं
भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान न तो इंडियन शेड्यूल्ड फ्लाइट थी और न ही नॉन-शेड्यूल्ड (एनएसओपी) / चार्टर्ड फ्लाइट थी. मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है.
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan registered small aircraft. More details are awaited.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) January 21, 2024
अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि रूस का एक निजी विमान अफगानिस्तान के दूरदराज के एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में छह लोग सवार थे. स्थानीय पुलिस के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि अफगानिस्तान के बदख्शां के दूरदराज पहाड़ी इलाकों में पिछली रात प्लेन क्रैश हुआ. मामले में जांच चल रही है. पुलिस की ओर से अभी तक दुर्घटना के कारणों और इस हादसे से किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है.
Also Read : FPI बजट से पहले सतर्क, जनवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने बेचे 13,000 करोड़ के शेयर
विमान एक एंबुलेंस उड़ान के तौर पर भारत के गया से ताशकंद के रास्ते मास्को तक परिचालित किया जा रहा था. क्षेत्रीय प्रवक्ता जबीउल्ला अमीरी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार को बदख्शां प्रांत के जेबक जिले के पास एक पर्वतीय इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि एक बचाव दल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. बदख्शां पुलिस प्रमुख के कार्यालय ने भी एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की है.
मास्को में, रूसी नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने कहा कि एक दसॉल्ट फाल्कन 10 लापता हो गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री सवार थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान एथलेटिक ग्रुप एलएलसी और एक निजी व्यक्ति से संबद्ध है. वहीं, तालिबान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, विमान मोरक्को की एक कंपनी का था. भारतीय नागर विमानन अधिकारियों ने भी बताया कि विमान मोरक्को में पंजीकृत था. रेयान ने दुर्घटना के लिए इंजन के काम करना बंद कर देने को जिम्मेदार ठहराया.