/financial-express-hindi/media/post_banners/jczXtvPF5eoe6J9R88Is.jpg)
मस्क ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर के साथ जो कारोबारी सौदा हुआ है, उस पर वह तभी आगे बढ़ेंगे जब कंपनी के सीईओ फर्जी खातों की जानकारी सार्वजनिक करेंगे. (File Photo- Reuters)
Elon Musk-Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए एक शर्त रख दी है. मस्क ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर के साथ जो कारोबारी सौदा हुआ है, उस पर वह तभी आगे बढ़ेंगे जब कंपनी के सीईओ फर्जी खातों की जानकारी सार्वजनिक करेंगे. मस्क के मुताबिक ट्विटर के सीईओ को इस बात का प्रमाण देना होगा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर स्पैम अकाउंट्स 5 फीसदी से भी कम है. बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था.हालांकि कुछ दिनों पहले मस्क ने ट्वीट के जरिए इस कारोबारी सौदे को होल्ड पर रखने के बारे में जानकारी दी थी.
WPI Inflation: अप्रैल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, लगातार 13वें महीने दोहरे अंकों में
ट्विटर ने रेगुलेटरी फाइलिंग में किया था खुलासा
ट्विटर ने पिछले हफ्ते सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके मोनेटाइज किए जाने लायक कुल डेली एक्टिव यूजर्स में स्पैम या फर्जी एकाउंट्स का हिस्सा 5 फीसदी से भी कम है. ये आंकड़े पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2022 के हैं. इस अवधि में ट्विटर के 22.9 करोड़ यूजर्स ने विज्ञापन सर्च किया. ट्विटर का यह खुलासा टेस्ला के सीईओ मस्क के उस ट्वीट के बाद हुआ जिसमें मस्क ने इस प्लेटफॉर्म से फर्जी खातों को हटाने का काम प्रॉयोरिटी में बताया. अब मस्क ने इसका प्रमाण मांगा है.
मस्क ने 2100 करोड़ डॉलर की दी है पर्सनल गारंटी
पिछले महीने मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की जिसमें 2100 करोड़ डॉलर की पर्सनल गारंटी है. मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के वैल्युएशन के हिसाब से कंपनी का अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है. ट्विटर की 9 फीसदी हिस्सेदारी पहले से ही एलन मस्क के पास है. फिलहाल होल्ड पर रखी गई डील अगर सफल रही, तो ट्विटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी एलन मस्क की होगी और यह उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी. मस्क हाल ही में यह एलान करके खलबली मचा चुके हैं कि ट्विटर पर पूरी तरह से उनका नियंत्रण होने के बाद वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का हमेशा के लिए बंद किया जा चुका ट्विटर एकाउंट फिर से बहाल कर देंगे.
(Input: Reuters)