scorecardresearch

Trump India Visit 2020 LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी अमेरिका के लिए रवाना

‘Namaste Trump’, Donald Trump India Visit 2020 LIVE: ट्रम्प की भारत यात्रा से जुड़ी खबरों का अपडेट

‘Namaste Trump’, Donald Trump India Visit 2020 LIVE: ट्रम्प की भारत यात्रा से जुड़ी खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Trump India Visit 2020 LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी अमेरिका के लिए रवाना

publive-image

‘Namaste Trump’, Donald Trump India Visit 2020 LIVE: 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का दो दिवसीय भारत दौरा मंगलवार रात को खत्म हो गया. उनका विमान रात 11 बजे भारत से अमेरिका के लिए रवाना हुआ. इससे पहले रात 8 बजे के करीब मे​लानिया और डोनाल्ड ट्रम्प, इवांका ट्रम्प, जेरेड कुशनेर व अन्य लोगों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वहां भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की ओर से उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया गया था.

राष्ट्रपति भवन में कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने अमेरिकी अतिथियों का स्वागत किया. राजकीय रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे.

Advertisment

300 करोड़ डॉलर से ज्यादा के रक्षा सहयोग पर मुहर लगी

भारत और अमेरिका के बीच 300 करोड़ डॉलर से ज्यादा के रक्षा सहयोग पर मुहर लगी है. हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ​बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा, सुरक्षा, एनर्जी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप, ट्रेड आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. भारत ने अमेरिका से 3 अरब डॉलर से ज्यादा के एडवांस्ड अमेरिकी मिलिट्री इक्विपमेंट खरीदने का समझौता किया. इन इक्विपमेंट्स में अपाचे और MH-60 Romeo हेलिकॉप्टर्स शामिल हैं, जो दुनिया में सबसे अच्छे माने जाते हैं.

इसके अलावा दोनों देशों को फायदा पहुंचाने वाली एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करने पर भी सहमति बनी. ड्रग ट्रैफिकिंग, नार्को टेररिज्म और organized crime जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए मैकेनिज्म पर भी सहमति हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर समेत अन्य लोगों के साथ आज राजधानी दिल्ली में हैं. इसके पहले ट्रम्प एंड फैमिली राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां ट्रम्प ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की.

ट्रम्प आज ही वह भारत में 2 दिवसीय दौरे के बाद अमेरिका के लिए रवाना होंगे. ट्रम्प दिल्ली में आईटीसी मौर्या होटल में ठहरे हैं, जहां सोमवार को पहुंचने पर उनका पारम्परिक स्वागत किया गया. यहां ट्रंप के ठहरने का प्रबंध चाणक्यपुरी के ‘डिप्लोमेटिक एनक्लेव’ में स्थित आईटीसी मौर्या के महलनुमा ग्रैंड प्रेसीडेंशियल सुइट में किया गया है.

ट्रम्प यात्रा का पहला दिन

सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ट्रम्प परिवार ताजमहल का दीदार करने के लिए वहां से सीधे आगरा गया था. वहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की.

राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रथम महिला ने ताज परिसर का भ्रमण किया और बाद में आगंतुक पुस्तिका में कुछ शब्द लिखे. उन्हें धरोहर के इतिहास एवं महत्व के बारे में भी बताया गया. ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ने ताजमहल के सामने फोटो खिंचाए. इवांका और उनके पति जेरेड ने भी ताजमहल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ लिया और फोटो खिंचाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रम्प को ताजमहल का एक बड़ा पोरट्रेट उपहार स्वरूप भेंट किया. सोमवार शाम साढ़े 7 बजे अमेरिकी अतिथि देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे.

पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत

वॉशिंगटन से ट्रम्प परिवार सीधे अहमदाबाद पहुंचा था. अहमदाबाद के सरदार वल्लभ पटेल हवाई अड्डे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति ट्रम्प का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. दोनों देशों के प्रमुख एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले. राष्ट्रपति ट्रम्प को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर गुजरात के पारंपरिक लोक संगीत की प्रस्तुति के साथ राष्ट्रपति का स्वागत किया गया.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्रेसिडेंट ट्रम्प का ​काफिला साबरमती आश्रम पहुंचा. राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ पीएम मोदी भी साबरमती आश्रम मौजूद रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने वहां चरखा चला कर सूत काता. साथ ही विजिटर बुक में अपने संदेश लिखे.

‘Namaste Trump’, Donald Trump, Donald Trump India Visit 2020 LIVE, PM Narendra Modi, Motera Stadium, Ahmedabad, Taj Mahal, Trump Menu Card, ITC Maurya, : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, Trump Family In India, Melania Trump, Ivanka Trump, American delegates, ट्रम्प, PM Modi, अहमदाबाद, मोटेरा स्टेडियम, ताजमहल, ट्रम्प की भारत यात्रा साबरमती आश्रम में राष्ट्रपति ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ पीएम मोदी. (Reuters)

भारत के साथ 300 करोड़ की डिफेंस डील!

नमस्ते ट्रम्प इवेंट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि भारत के लोगों का सच्चा दोस्त है अमेरिका. भारत का खास दोस्त बना रहेगा. इतने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. इस दौरान ट्रम्प ने एलान किया अमेरिका भारत को एयर डिफेंस में सहयोग करेगा. कल यानी मंगलवार को 300 करोड़ डॉलर की डील साइन होगी. इसमें हेलिकॉप्टर डील, डिफेस डील समेत अन्य समझौते शामिल होंगे. ट्रम्प ने कहा कि आतंक के खिलाफ वह भारत के साथ मिलकर लड़ेंगे. इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए दोनों देश एकजुट हैं.

ये भी पढ़ें: कब कहां होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

Donald Trump Narendra Modi