/financial-express-hindi/media/post_banners/13r5dRJT4hZtuE6yvEDf.jpg)
Nepal Earthquake: नेपाल में आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा में था. (ANI Photo)
Nepal Earthquake: नेपाल के जाजरकोट जिले में आए भूकंप के झटकों ने तबाही मचा दिया है. शक्रवार आधीरात 6.4 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने अबतक 157 लोगों की जान ले ली है. इस आपदा में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. पश्चिमी नेपाल के भूकंप प्रभावित पहाड़ी गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान दर्जनों लोग घायल पाए गए हैं. नेपाली आर्मी और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके और उसके बाद के झटकों के कारण हुए भूस्खलन से बचावकर्मियों के लिए कुछ रास्ते बाधित हो गए हैं.
10 किमी गहराई में था नेपाल में आए भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. नेपाल में शक्रवार आधीरात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के चलते कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में पश्चिमी टेंपल टॉउन के नजदीक जुमला में था. नेपाल के नेशनल अर्थक्वैक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 250 मील पूर्वोत्तर में जाजरकोट (Jajarkot) जिले में था.
Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/SSou5Hs0eO@ndmaindia@Indiametdept@Dr_Mishra1966@Ravi_MoES@KirenRijiju@PMOIndiapic.twitter.com/XBXjcT29WX
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 3, 2023
भूकंप प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे नेपाल के पीएम
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शनिवार सुबह मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ leaves for earthquake-affected areas of the country.
— ANI (@ANI) November 4, 2023
(Pics Source: Nepal officials) pic.twitter.com/fgxK2Ttep6
इससे पहले नेपाल पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुए मानवीय और भौतिक नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया. नेपाल पीएमओ ने बताया कि घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी 3 सुरक्षा एजेंसियां जुट हुईं हैं.
जाजरकोटको रामीडाँडा केन्द्रविन्दु भएर शुक्रबार राति ११ः४७ मा गएको भूकम्पबाट भएको मानवीय तथा भौतिक क्षतिप्रति सम्माननीय प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल “प्रचण्ड”ले गहिरो दुख व्यक्त गर्दै घाइतेहरुको तत्काल उद्धार र राहतका लागि ३ वटै सुरक्षा निकायलाई परिचालित गर्नुभएको छ।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) November 3, 2023
दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
नेपाल में आए भूकंप के बाद दिल्ली और उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे शुक्रवार देर रात लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई जिलों में भी महसूस किए गए.
मुश्किल वक्त में नेपाल के साथ है भारत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत नेपाल के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा- ''नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
Deeply saddened by loss of lives and damage due to the earthquake in Nepal. India stands in solidarity with the people of Nepal and is ready to extend all possible assistance. Our thoughts are with the bereaved families and we wish the injured a quick recovery. @cmprachanda
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2023
नेपाल में एक महीने के भीतर आया दूसरा तेज भूकंप
पिछले एक महीने के भीतर नेपाल में 6 से अधिक तीव्रता का यह दूसरा भूकंप था. इससे पहले 2 अक्टूबर को देश में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस ने कहा कि पिछले महीने की घटना की तरह ताजा भूकंप भी काफी उथला था जो पृथ्वी की सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया. कम गहराई में जनरेट होने वाले भूकंप आमतौर पर अधिक शक्तिशाली होते हैं और उनमें अधिक विनाशकारी शक्ति होती है. नेपाल में शुक्रवार को आया भूकंप पिछले आठ साल में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है. अप्रैल 2015 में आए भूकंप में करीब 10,000 लोग मारे गए थे.