scorecardresearch

Nepal Earthquake: नेपाल में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 157, कई इलाकों से संपर्क टूटा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Nepal Earthquake: नेपाल के जाजरकोट जिले में शक्रवार आधीरात 6.4 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने अबतक 157 लोगों की जान ले ली है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार सुबह चिकित्सकीय दल के साथ घटना स्थल रवाना हुए.

Nepal Earthquake: नेपाल के जाजरकोट जिले में शक्रवार आधीरात 6.4 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने अबतक 157 लोगों की जान ले ली है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार सुबह चिकित्सकीय दल के साथ घटना स्थल रवाना हुए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Nepal earthquake

Nepal Earthquake: नेपाल में आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा में था. (ANI Photo)

Nepal Earthquake: नेपाल के जाजरकोट जिले में आए भूकंप के झटकों ने तबाही मचा दिया है. शक्रवार आधीरात 6.4 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने अबतक 157 लोगों की जान ले ली है. इस आपदा में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. पश्चिमी नेपाल के भूकंप प्रभावित पहाड़ी गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान दर्जनों लोग घायल पाए गए हैं. नेपाली आर्मी और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके और उसके बाद के झटकों के कारण हुए भूस्खलन से बचावकर्मियों के लिए कुछ रास्ते बाधित हो गए हैं.

10 किमी गहराई में था नेपाल में आए भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. नेपाल में शक्रवार आधीरात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के चलते कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में पश्चिमी टेंपल टॉउन के नजदीक जुमला में था. नेपाल के नेशनल अर्थक्वैक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 250 मील पूर्वोत्तर में जाजरकोट (Jajarkot) जिले में था.

Advertisment

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा वर्चुअल क्वार्टरफाइनल, जो जीता उसकी वर्ल्डकप में चलती रहेगी सांसें

भूकंप प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे नेपाल के पीएम

प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शनिवार सुबह मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

इससे पहले नेपाल पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुए मानवीय और भौतिक नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया. नेपाल पीएमओ ने बताया कि घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी 3 सुरक्षा एजेंसियां जुट हुईं हैं.

दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

नेपाल में आए भूकंप के बाद दिल्ली और उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे शुक्रवार देर रात लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई जिलों में भी महसूस किए गए.

मुश्किल वक्त में नेपाल के साथ है भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत नेपाल के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा- ''नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

नेपाल में एक महीने के भीतर आया दूसरा तेज भूकंप

पिछले एक महीने के भीतर नेपाल में 6 से अधिक तीव्रता का यह दूसरा भूकंप था. इससे पहले 2 अक्टूबर को देश में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस ने कहा कि पिछले महीने की घटना की तरह ताजा भूकंप भी काफी उथला था जो पृथ्वी की सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया. कम गहराई में जनरेट होने वाले भूकंप आमतौर पर अधिक शक्तिशाली होते हैं और उनमें अधिक विनाशकारी शक्ति होती है. नेपाल में शुक्रवार को आया भूकंप पिछले आठ साल में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है. अप्रैल 2015 में आए भूकंप में करीब 10,000 लोग मारे गए थे.

Nepal Nepal Earthquake