New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/dtHTj61cFYLQuQvQUpOq.jpg)
पिछली बार के चुनाव में 99.97 फीसदी मतदान हुआ था. (Representational Image)
पिछली बार के चुनाव में 99.97 फीसदी मतदान हुआ था. (Representational Image)किम जोंग उन के देश उत्तर कोरिया (North Korea) में 5 साल के बाद इस साल चुनाव हुए हैं. इन चुनावों में वहां केवल एक कैंडीडेट ही खड़ा हुआ. उत्तर कोरिया के लाखों लोग ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली’ कही जाने वाली रबड़ स्टांप विधायिका का हर पांच साल में चुनाव करते हैं.
Advertisment
एकमात्र उम्मीदवार वाले इस चुनाव में पिछली बार से ज्यादा मतदान हुआ है. इस साल वोटिंग का आंकड़ा 99.99 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं पिछली बार के चुनाव में 99.97 फीसदी मतदान हुआ था.
देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए की खबर के मुताबिक, इस साल मतदान करने वालों की संख्या 100 फीसदी से थोड़ी कम रही. मतदान नहीं करने वालों में वे लोग शामिल हैं, जो देश से बाहर हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us