/financial-express-hindi/media/post_banners/MCUCmUwOoqIc4mMKVhMm.jpg)
भारत ने पिछले साल 2021 में प्रतिदिन कुल आयात का महज 1 फीसदी यानी कि 43400 बैरल ही तेल रूस से मंगाया था. (Image- Reuters)
Oil nears $100: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें मंगलवार को करीब आठ साल बाद 100 डॉलर (7473.61 रुपये) के करीब पहुंच गई. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा यूक्रेन में सैन्य टुकड़ी भेजने के बाद तेल की कीमतों में उछाल दिख रहा है लेकिन भारत में पेट्रोल व डीजल के भाव पर फिलहाल इसका असर नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश व पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बीतने के बाद इनके भाव बढ़ सकते हैं. इसकी एक वजह ये है कि अभी भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव ब्रेंट के 82-83 डॉलर भाव के हिसाब से हैं यानी कि करीब 18 डॉलर के डिस्काउंट पर. यहां एक खास बात ये है कि भारत तेल के लिए रूस पर बहुत कम निर्भर है लेकिन रूस व यूक्रेन के बीच तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ रही हैं जिसका असर भारत में भी दिख सकता है.
रूस व यूक्रेन के बीच की मौजूदा स्थिति के चलते सप्लाई प्रभावित होने की आशंका गहरा रही है. इस वजह से लंदन आईसीआई ब्रेंट क्रूड अप्रैल डिलीवरी का फ्यूचर कांट्रैक्ट भाव 4.18 फीसदी की उछाल के सात 99.38 डॉलर (7427.27 रुपये) बैरल पर पहुंच गया. पिछली बार ब्रेंट का भाव प्रति बैरल 99 रुपये के पार सितंबर 2014 में पहुंचा था.
पिछले साल महज 1 फीसदी तेल रूस से आयात
रूस यूरोप की जरूरत का एक तिहाई नेचुरल गैस सप्लाई करता है जिसका एक तिहाई हिस्सा यूक्रेन से होकर जाने वाले पाइपलाइन से होकर गुजरता है. इसके अलावा दुनिया भर का 10 फीसदी तेल रूस निकालता है. हालांकि भारत की बात करें तो रूस से पिछले साल 2021 में प्रतिदिन कुल आयात का महज 1 फीसदी यानी कि 43,400 बैरल ही तेल आया था. इसके अलावा रूस से 1.3 फीसदी यानी 18 लाख टन कोयला आयात हुआ था. मौजूदा परिस्थिति में रूस से सप्लाई की दिक्कत है लेकिन सबसे बड़ी समस्या भाव को लेकर है.
110 दिन से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके भाव में उतार-चढ़ाव से सीधे जुड़ी हैं. हालांकि अभी रिकॉर्ड लगातार 110 दिनों से इसके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत में हर दिन तेल की कीमतों को तय किया जाता है लेकिन अभी चुनाव के चलते स्थितियां बदली हुई हैं. भारत में इस समय जो पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव हैं, वह 82-83 डॉलर (6128.36- 6203.10 रुपये) के हिसाब से हैं. ऐसे में इंडस्ट्री ऑफिशियल का मानना है कि इलेक्शन बीतने के बाद इसके भाव में तेजी आएगी. अभी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था जो कि 26 अक्टूबर 2021 को ब्रेंट के 86.40 डॉलर (6457.20 रुपये) प्रति बैरल के भाव के हिसाब से था.
(इनपुट: पीटीआई)