scorecardresearch

पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल, अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान

अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए रूस और चीन की भी कड़ी आलोचना की.

अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए रूस और चीन की भी कड़ी आलोचना की.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
US president Joe biden

अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन. (AP/PTI)

US President Comment on Pakistan : अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कह दी है. अमेरिकी प्रेसिडेंट ने अपने एक बयान में कहा है कि दुनिया में सबसे खतरनाक देशों में पाकिस्तान शामिल है जो बिना किसी राजनीतिक स्थिरता और प्रसाशनिक तालमेल के न्यूक्लियर हथियार अपने पास रखता है. अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेल्स में आयोजित डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी के रिसेप्शन (Democratic Congressional Campaign Committee Reception) कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं हैं. इस दौरान प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने रूस और चीन की भी कड़ी आलोचना की. बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर तीखी टिप्पणी उस वक्त की, जब वह चीन और रूस के साथ अमेरिका के विदेश नीतियों का जिक्र कर रहे थे.

चीन और रूस पर भी बोले अमेरीका के प्रेसिडेंट

प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बारे में कहा कि ये ऐसा शख्स है जो समझता है कि उसे क्या करना चाहिए लेकिन उसके पास समस्याओं की एक लंबी फ़ेहरिस्त है. बाइडेन ने ये भी कहा कि रूस में फिलहाल जो स्थिति बनी हुई है, उससे हमें कैसे निपटना है इसके लिए आगे तैयारी करनी होगी. पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए बाइडेन ने अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि ये मुल्क बिना किसी तालमेल के अपने पास परमाणु हथियार रखता है. पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट का ये बयान बड़ा झटका बताया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान की सरकार अमेरिका के साथ अपने संबंधो को सुधारने में जुटी हुई है.

हैरी पॉटर के हैग्रिड का निधन, 72 साल के थे रॉबी कोलट्रेन

सिक्योरिटी पॉलिसी डाक्यूमेंट जारी होने के 2 बाद बाइडेन ने की टिप्पणी

Advertisment

इस कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने कहा कि 21वीं सदी के दूसरे क्वार्टर में डायनॉमिक चेंज के लिए अमेरिका के पास ढेर सारे अवसर होंगे. हाल ही में अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटेजी को लेकर 48 पेज का एक डाक्यूमेंट भी जारी किया गया था. हालांकि इस डाक्यूमेंट में पाकिस्तान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी. बावजूद इसके 2 दिन बाद डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कार्यक्रम में बाइडेन ने ये बातें कहीं हैं. बुधवार को बाइडेन प्रशासन की तरफ से जारी पॉलिसी डाक्यूमेंट में चीन और रूस दोनों द्वारा अमेरिका के लिए उत्पन्न खतरे को रेखांकित किया गया है.

(इनपुट: एएनआई)

Joe Biden Us News