/financial-express-hindi/media/post_banners/8aJFTo3Nhjgl2VOdQx9f.jpg)
Pakistan Prime Minister Imran Khan (Photo: Reuters)
Image: Reutersपाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार को भारतीय राजदूत को निष्कासित करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का एलान किया. पाकिस्तान ने यह कदम जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उठाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टीवी पर एक टिप्पणी की, "हम अपने राजदूत को दिल्ली से वापस बुलाएंगे और भारतीय राजदूत को वापस भेज रहे हैं." वहीं एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ राजनयिक संबंधों में बढ़ती कड़वाहट के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाएगा.
NSC की बैठक में हुआ फैसला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में शीर्ष सैन्य और असैन्य नेतृत्व भी शामिल हुए. एनएससी सैन्य और असैन्य शीर्ष नेतृत्व का सर्वोच्च फोरम है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाती है.
बयान में कहा गया है कि NSC ने कश्मीर से जुड़ा मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाने के साथ भारत के साथ द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाने के साथ, राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित करने का भी फैसला किया है.
धारा 370 हटने पर पाकिस्तानी PM इमरान खान ने जताई आशंका, हो सकता है पुलवामा जैसा हमला
तीन दिनों में दूसरी बैठक
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की तीन दिनों में यह दूसरी बैठक बुलाई थी. खान ने रविवार को क्षेत्र में घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एनएससी की बैठक बुलाई थी.
Source: PTI/AFP
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us