scorecardresearch

बाढ़ और आर्थिक बदहाली ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, भारत से कारोबारी रिश्ते बहाल करने में दिखाई दिलचस्पी

भयंकर बाढ़ की वजह से खाद्यान्न संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने भारत से कारोबारी रिश्ते बहाल करने की इच्छा जाहिर की है.

भयंकर बाढ़ की वजह से खाद्यान्न संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने भारत से कारोबारी रिश्ते बहाल करने की इच्छा जाहिर की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pakistan, importing goods, India, import onions, import tomatoes, impending, food crisis, flash floods

प्याज व टमाटर जैसे जरूरी चीजों का भारत से आयात कर खाने की चीजों की आसमान छू रही कीमतों को काबू करना चाहती है शहबाज सरकार

भयानक बाढ़ और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान की सरकार अब भारत के साथ कारोबारी रिश्ते बहाल करने में दिलचस्पी दिखा रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा है कि उनकी सरकार पाकिस्तान के मौजूदा मुश्किल हालात को देखते हुए भारत से जरूरी चीजोंं का इंपोर्ट करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार में शामिल गठबंधन के सहयोगियों से भी इस मसले पर चर्चा की जा रही है.

पाकिस्तान में भीषण बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघरबार हो गए हैं और विस्थापितों का जीवन जीने को मजबूर हैं. साथ ही फसलें खराब होने के कारण वहां खाने पीने की चीजों की भारी किल्लत हो गई है, जिससे उनके दाम सातवें आसमान पर चढ़ गए हैं. पहले से ही आर्थिक तंगहाली से जूझते पाकिस्तान में जरूरी चीजों की कमी और महंगाई ने बहुत से लोगों के सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. इन हालात में पाकिस्तान भारत से प्याज, टमाटर समेत अन्य जरूरी चीजों का आयात करना चाहता है, ताकि इनकी कीमतों पर काबू पाया जा सके. फिलहाल पाकिस्तान प्याज और टमाटर की अपनी जरूरतें अफगानिस्तान और इराक से आयात करके पूरी कर रहा है.  कीमतों पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान ने खाने पीने की चीजों पर लगने वाले आयात कर को हटा दिया है.

Advertisment

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के साथ ही साथ दवाओं की भी भारी कमी हो गई है, जिससे वहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी गंभीर संकट में घिर गई हैं. आर्थिक तंगी ने पाकिस्तान के हालात को और ज्यादा मुश्किल बना दिया है. पाकिस्तान सरकार इन मुश्किल हालात से निपटने के लिए दुनिया के तमाम देशों से मदद की गुहार लगा रही है.

पिछले कुछ बरसों से भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं. भारत में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशें तो संबंधों में कड़वाहट की पुरानी वजह हैं ही, साथ ही 5 अगस्त, 2019 को भारत सरकार ने जब जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म करके उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटा और वहां दशकों से लागू आर्टिकल 370 और 35A को हटाया, तो पाकिस्तान ने इसका विरोध करते हुए काफी हो-हल्ला मचाया. जबकि यह पूरी तरह से भारत का अंदरूनी मामला था. इसके बाद दोनों देशों के आपसी रिश्ते और भी खराब हो गए. लेकिन बिगड़े संबंधों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में बाढ़ से भारी तबाही मचने पर दो दिन पहले ट्विटर के जरिए दुख जाहिर किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई.

Trade Pakistan Pakistan Economy