/financial-express-hindi/media/post_banners/DwFJMygIxWu56z7cn2bN.jpg)
पाकिस्तान के एक टॉप एजुकेशनल बॉडी ने रोजगार को बढ़ावा देने और चाय के आयात पर खर्च को कम करने के लिए लस्सी और सत्तू जैसे स्थानीय पेय की खपत को बढ़ावा देने का प्रस्ताव दिया है. (Image- Getty)
Pakistan Economy: पाकिस्तान के एक टॉप एजुकेशनल बॉडी ने रोजगार को बढ़ावा देने और चाय के आयात पर खर्च को कम करने के लिए अनोखा प्रस्ताव दिया है. एजुकेशनल बॉडी ने लस्सी और सत्तू जैसे स्थानीय पेय की खपत को बढ़ावा देने का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान में नगदी की कमी है जिसके चलते इकॉनमी की माली हालत बिगड़ी हुई है. जियो टीवी की खबर के मुताबिक उच्च शिक्षा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ शाइस्ता सोहेल ने सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को भेजे एक लेटर में उन्हें नेतृत्व की भूमिका निभाने और कम आय वाले ग्रुप व अर्थव्यवस्था को राहत प्रदान करने के लिए नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए कहा है. इस लेटर में सोहेल ने स्थानीय चाय बागानों और लस्सी व सत्तू जैसे पारंपरिक पेय को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है जिससे रोजगार बढ़ेगा और चाय के आयात पर होने वाला खर्च भी कम हो जाएगा.
चाय की तलब ने लगाई विदेशी मुद्रा भंडार में सेंध
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार पाकिस्तान चालू खाता घाटे और घटते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा है. इस महीने जून की शुरुआत में पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल ने नागरिकों से चाय की खपत में कटौती करने का आग्रह किया ताकि आयात बिल को कम जा सके. आयात बिल बढ़ने के चलते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है. ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार के अनुसार इकबाल की अपील यह सामने आने के बाद आई कि पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2021-22 में 40 करोड़ डॉलर की चाय पी.मंत्री के मुताबिक दुनिया में चाय के सबसे बड़े आयातकों में से एक पाकिस्तान को इसे खरीदने के लिए पैसे उधार लेने पड़ते हैं. उन्होंने चाय में 1-2 कप की कटौती की अपील की थी.
सोहेल ने मंत्री के प्रस्ताव का किया समर्थन
चाय में कटौती के मंत्री के सुझाव की आलोचना हुई लेकिन सोहेल का मानना है कि इससे पाकिस्तान के आर्थिक संकट को कम करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सभी कुलपति नए रोजगार के मौके बनाने, आयात कम करने और आर्थिक स्थिति को आसान बनाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर सकेंगे.
(Input: PTI)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us