scorecardresearch

Pakistan Economy: लस्सी और सत्तू के भरोसे पाकिस्तान की इकॉनमी, चाय की बढ़ती तलब ने बिगाड़ी आर्थिक सेहत

Pakistan Economy: पाकिस्तान में नगदी की कमी है जिसके चलते इकॉनमी की माली हालत बिगड़ी हुई है.

Pakistan Economy: पाकिस्तान में नगदी की कमी है जिसके चलते इकॉनमी की माली हालत बिगड़ी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
pakistan top education body bats for lassi and sattu to support employment hike

पाकिस्तान के एक टॉप एजुकेशनल बॉडी ने रोजगार को बढ़ावा देने और चाय के आयात पर खर्च को कम करने के लिए लस्सी और सत्तू जैसे स्थानीय पेय की खपत को बढ़ावा देने का प्रस्ताव दिया है. (Image- Getty)

Pakistan Economy: पाकिस्तान के एक टॉप एजुकेशनल बॉडी ने रोजगार को बढ़ावा देने और चाय के आयात पर खर्च को कम करने के लिए अनोखा प्रस्ताव दिया है. एजुकेशनल बॉडी ने लस्सी और सत्तू जैसे स्थानीय पेय की खपत को बढ़ावा देने का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान में नगदी की कमी है जिसके चलते इकॉनमी की माली हालत बिगड़ी हुई है. जियो टीवी की खबर के मुताबिक उच्च शिक्षा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ शाइस्ता सोहेल ने सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को भेजे एक लेटर में उन्हें नेतृत्व की भूमिका निभाने और कम आय वाले ग्रुप व अर्थव्यवस्था को राहत प्रदान करने के लिए नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए कहा है. इस लेटर में सोहेल ने स्थानीय चाय बागानों और लस्सी व सत्तू जैसे पारंपरिक पेय को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है जिससे रोजगार बढ़ेगा और चाय के आयात पर होने वाला खर्च भी कम हो जाएगा.

OLED vs AMOLED vs POLED Display: स्मार्टफोन के अलग-अलग डिस्प्ले का क्या है मतलब, नया मोबाइल खरीदने से पहले काम आएगी ये जानकारी

Advertisment

चाय की तलब ने लगाई विदेशी मुद्रा भंडार में सेंध

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार पाकिस्तान चालू खाता घाटे और घटते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा है. इस महीने जून की शुरुआत में पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल ने नागरिकों से चाय की खपत में कटौती करने का आग्रह किया ताकि आयात बिल को कम जा सके. आयात बिल बढ़ने के चलते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है. ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार के अनुसार इकबाल की अपील यह सामने आने के बाद आई कि पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2021-22 में 40 करोड़ डॉलर की चाय पी.मंत्री के मुताबिक दुनिया में चाय के सबसे बड़े आयातकों में से एक पाकिस्तान को इसे खरीदने के लिए पैसे उधार लेने पड़ते हैं. उन्होंने चाय में 1-2 कप की कटौती की अपील की थी.

Home Loan Transfer: ईएमआई का बोझ घटाने के लिए होम लोन ट्रांसफर पर कर रहे हैं विचार, तो पहले जान लें इसकी पूरी प्रॉसेस

सोहेल ने मंत्री के प्रस्ताव का किया समर्थन

चाय में कटौती के मंत्री के सुझाव की आलोचना हुई लेकिन सोहेल का मानना है कि इससे पाकिस्तान के आर्थिक संकट को कम करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सभी कुलपति नए रोजगार के मौके बनाने, आयात कम करने और आर्थिक स्थिति को आसान बनाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर सकेंगे.

(Input: PTI)

Pakistan Pakistan Economy