scorecardresearch

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान ट्रेन हादसे में अबतक 30 की मौत, 80 से अधिक लोग घायल

पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने कहा, ‘‘फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है.’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.

पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने कहा, ‘‘फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है.’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pakistan Train Accident

Pakistan Train Accident: कराची में पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम से कम आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और देरी से ब्रेक लगाने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ. (फोटो:AP)

पाकिस्तान में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. सीमा पार सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर में 17 बोगी वाली हाजरा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इन बोगियों के ट्रैक के उतर जाने के कारण अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर है. रविवार को हुए ट्रेन हादसे में 80 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. समाचार एजेंसी एपी ने रविवार को यह जानकारी दी है. इस हादसे में जान गवाने और घायलों की संख्या का यह आंकड़ा अनअंतिम है. पाकिस्तान में कराची से 275 किलोमीटर दूर नवाबशाह जिले में हजारा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है. यह ट्रेन रावलपिंडी की ओर जा रही थी. इस दौरान नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

राहत बचाव का काम जारी

पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए और करीब 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया जाया गया है. टेलीविजन चैनल के फुटेज में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं. फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे. आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे.

Advertisment

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, 15 घर आग के हवाले, गोली लगने से एक घायल

देरी से ब्रेक लगाने का कारण ज्यादा नुकसान हुआ: रेलवे प्रवक्ता

महमूद रहमान ने कहा, ‘‘फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है.’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है. कराची में पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम से कम आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और देरी से ब्रेक लगाने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि प्रभावित डिब्बों को मशीन का इस्तेमाल करके कुछ घंटों में पटरी से हटा दिया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि कराची से रवाना होने वाली ट्रेन देर हो सकती हैं. लाहौर में संघीय रेलवे और विमानन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि खबरों से पता चला है कि 15 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए. रफीक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रेन तय रफ्तार से जा रही थी. उन्होंने कहा कि सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. ‘डॉन’ अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘या तो यांत्रिक खराबी हुई या कोई और गड़बड़ी हुई.’’

पाकिस्तान रेलवे सुक्कुर मंडल वाणिज्यिक अधिकारी (डीसीओ) मोहसिन सियाल ने कहा कि कितने डिब्बे पटरी से उतरे यह पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग बता रहे हैं कि पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, कुछ कह रहे हैं कि आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और कुछ का कहना है कि 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं." सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया. एक बयान में, उन्होंने नवाबशाह के उपायुक्त को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. पिछले साल अप्रैल में दक्षिणी सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में टांडो मस्ती खान के पास कराची से लाहौर जा रही कराची एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी.

Pakistan