scorecardresearch

T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता T20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

T20 World Cup Final 2022: उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच में एक समय पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबान बना लिया था. लेकिन आखिरकार इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा कर लिया.

T20 World Cup Final 2022: उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच में एक समय पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबान बना लिया था. लेकिन आखिरकार इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा कर लिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pakistan vs England, T20 World Cup Final 2022

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल जीत लिया है. (फोटो-हॉटस्टार)

T20 World Cup Final 2022, Pakistan vs England: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल जीत लिया है. उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच में कभी पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखा तो कभी इंग्लैंड का. लेकिन, आखिरकार इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इसके पहले इंग्लैंड ने साल 2010 में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इसके अलावा, जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए 26 रन और मोईन अली ने 19 रन बनाए. पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कपनियों का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ बढ़ा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

Advertisment

पाकिस्तान ने बनाए थे 137 रन

इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया कि प्रतिद्वंद्वी टीम रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन इंग्लैंड के लिये बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की. वहीं राशिद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली. राशिद ने अपने शानदार प्रयास से फिर दिखाया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं कर किस तरह मौका गंवाया. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शान मसूद ने 38 रन बनाए. वहीं, बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली.

उतार चढ़ाव से भरा रहा मैच

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच उतार-चढ़ाव से भरा रहा. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत जाएगा. प्रत्येक बॉल पर एक रन की जरूरत थी. लेकिन ड्रिंक के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना लिया था. हालांकि, बेन स्टोक्स दीवार की तरह डटे रहे और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे. बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए.

Keystone Realtors IPO: कल खुलेगा कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ, दांव लगाने से पहले जान लें तमाम जरूरी बातें

इंग्लैंड स्कोर कार्ड

  • जोस बटलर का रिजवान बो रऊफ 26
  • एलेक्स हेल्स बो शाहीन 01
  • फिल सॉल्ट का इफ्तिखार बो रउफ 10
  • बेन स्टोक्स नाबाद 52
  • हैरी ब्रूक का शाहीन बो शादाब 20
  • मोईन अली बो वसीम 19
  • लियाम लिविंगस्टन नाबाद 01
  • अतिरिक्त: (लेग बाई: 01 , वाइड: 08) 09
  • कुल योग: (19 ओवर में पांच विकेट पर) 138 रन विकेट पतन: 1-7, 2-32, 3-45, 4-84, 5-132
  • गेंदबाजी-
  • शाहीन 2.1-0-13-1
  • नसीम 4-0-30-0
  • रउफ 4-0-23-2
  • शादाब 4-0-20-1
  • वसीम 4-0-38-1
  • इफ्तिखार 0.5-0-13-0

पाकिस्तान स्कोर कार्ड

  • मोहम्मद रिजवान बो करन 15
  • बाबर आजम का एवं बो राशिद 32
  • मोहम्मद हारिस का स्टोक्स बो राशिद 08
  • शान मसूद का लिविंगस्टन बो करन 38
  • इफ्तिखार अहमद का बटलर बो स्टोक्स 00
  • शादाब खान का वोक्स बो जॉर्डन 20
  • मोहम्मद नवाज का लिविंगस्टोन बो करन 05
  • मोहम्मद वसीम का लिविंगस्टोन बो जॉर्डन 04 शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 05
  • हारिस रऊफ नाबाद 01
  • अतिरिक्त: (बाई:01, लेग बाई: 01, नोबॉल 01, वाइड: 06) 09 कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 137 रन विकेट पतन: 1-29, 2-45, 3-84, 4-85, 5-121 , 6-123 , 7-129, 8-131
  • गेंदबाजी-
  • स्टोक्स 4-0-32-1
  • वोक्स 3-0-26-0
  • करन 4-0-12-3
  • राशिद 4-0-22-2
  • जॉर्डन 4-0-27-2
  • लिविंगस्टन 1-0-16-0

(इनपुट-पीटीआई)

World Cup Cricket World Cup Icc Cricket World Cup Pakistan Cricket Team