scorecardresearch

धारा 370 हटने पर पाकिस्तानी PM इमरान खान ने जताई आशंका, हो सकता है पुलवामा जैसा हमला

इससे पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ सकता है.

इससे पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ सकता है.

author-image
PTI
New Update
pakistani pm imran-khan-warns-of-another-pulwama-after-article-370-revocation

Image: Reuters

pakistani pm imran-khan-warns-of-another-pulwama-after-article-370-revocation Image: Reuters

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद पुलवामा जैसे हमले की आशंका प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि इससे पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ सकता है. भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले के एक दिन बाद कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए पाकिस्तान संसद की बुलाई गई असाधारण संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आगाह किया, ‘‘यह ऐसा युद्ध होगा जिसे कोई नहीं जीतेगा और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.’’

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत सरकार के प्रस्ताव को मंगलवार को लोकसभा ने भी मंजूरी दे दी. राज्यसभा इसे सोमवार को मंजूरी दे चुकी है. इसके साथ ही दोनों सदनों ने जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने वाले पुनर्गठन बिल को भी पास कर दिया है.

Advertisment

हमला हुआ तो भारत एक बार फिर हम पर दोष मढ़ेगा: खान

प्रधानमंत्री खान ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. कश्मीरी विरोध करेंगे और भारत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. खान ने कहा कि इस दृष्टिकोण से एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं. मैं आशंका जता चुका हूं, यह होगा. एक बार फिर वे हम पर दोष मढ़ेंगे. वे हम पर फिर हमला कर सकते हैं और हम जवाब देंगे.’’

खान ने सांसदों से कहा, ‘‘फिर क्या होगा? जंग कौन जीतेगा? कोई भी नहीं जीतेगा और सारी दुनिया के लिए इसके गंभीर नतीजे होंगे. परमाणु हमले को लेकर ब्लैकमेल करने की बात नहीं है.’’

मोदी सरकार ने रचा ​इतिहास: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में भी पास, खत्म होगी घाटी से धारा 370

वैश्विक नेताओं से करेंगे संपर्क

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में हालात का संज्ञान लेने का अनुरोध किया. खान ने कहा कि उनकी सरकार वैश्विक नेताओं से संपर्क करेगी और कश्मीर में हालात के बारे में उन्हें अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित हर मंच पर लड़ेंगे. इसके साथ ही खान ने कहा कि पाकिस्तान मामले को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में भी ले जाने की सोच रहा है.

आगे कहा कि उन्होंने भारत सहित सभी पड़ोसियों से संबंध बेहतर करने की कोशिश की लेकिन नई दिल्ली ने उनके प्रस्ताव को अनसुना कर दिया. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो ने भी भारत के कदम का जवाब देने के लिए सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया.