![Israel and hamas war [Add One liner Content ]](https://img-cdn.publive.online/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/post_banners/9iSAIc2j1JXPkhx0aPFE.jpg)
Israel hamas war News Latest: इजराइल और हमास के बीच जंग बीते 17 दिनों से जारी है. इस जंग से लाखों लोग प्रभावित हैं.
Israel-Hamas War News: इजराइल और हमास के बीच जंग बीते 17 दिनों से जारी है. इस जंग से लाखों लोग प्रभावित हैं. हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने सोमवार तड़के गाजा पर हवाई हमले किए. इजरायल के एयरक्रॉफ्ट ने रात भर दक्षिणी लेबनान पर हमला किया. इजरायल ने अपने हमलों का विस्तार सीरिया और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किया है. गाजा, लेबनान और सीरिया के मोर्चे पर इजराइली सेना डटी हुई है. इस बीच गाजा में फिलिस्तीन के लोगों की सहायता के लिए दूसरा काफिला रविवार को पहुंच गया है.
वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप में इजराइली सेना ने मारा छापा
इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप पर छापेमारी की. समाचार एंजेसी रॉयटर्स ने फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप में दो फिलिस्तीनी मारे गए. एजेंसी ने लोगों के हवाले से बताया कि इजरायल की सेना ने रिफ्यूजी कैंप पर छापा मारा और व्यापक गिरफ्तारियां कीं. हालांकि इजरायली सेना की ओर से इस घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं की गई है.
Israel-Hamas war: मरने वालों की संख्या 6,142 हुई
7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 अक्टूबर से अबतक गाजा में 4,651 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट बैंक में कम से कम 91 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं जंग शुरू होने के बाद से इजरायल में 1,400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इजरायल-हमास जंग में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 6,142 हो गई है. 17 दिन बाद भी इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में हजारों की संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं.