/financial-express-hindi/media/post_banners/DU57qbpliSvePNPbChz9.jpg)
एयरपोर्ट पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. (Twitter/@MEAIndia)
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस के बाद संयुक्त अरब अमीरात पहुच गए हैं. यह उनका एक दिवसीय यात्रा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को ट्वीट के जरिए बताया कि पीएम मोदी के अबू धाबी पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पहले आज तड़के अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक सफल यात्रा के बाद फ्रांस से विदायी ली. इस यात्रा ने भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री अब अगली चरण की यात्रा के लिए विमान से अबू धाबी के लिए रवाना हो गए हैं.
पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से बातचीत करेंगे. संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर एनर्जी, फूड सेफ्टी और डिफेंस सेक्टर पर बातचीत कर सकते हैं. इस दौरान दोनों रणनीतिक साझेदार देश एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.
Furthering 🇮🇳-🇦🇪 partnership!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 15, 2023
PM @narendramodi arrives in Abu Dhabi to a ceremonial welcome.
Warmly received by Crown Prince of Abu Dhabi, HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan at the airport. pic.twitter.com/d6AqPQ0OUj
पीएम मोदी फांस के राष्ट्रीय समारोह में बने मुख्य अतिथि
पीएम मोदी इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे. इमैनुअल मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक भवन एलिसी पैलेस में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. उसके बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. राष्ट्रीय समारोह के तहत पेरिस में आयोजित एन्युअल बैस्टिल दिवस परेड के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने इसकी बारिकियों के बारे में पीएम मोदी से रूबरू कराया.
Also Read: देश के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट, कोविड की पहली लहर के बाद का सबसे निचला स्तर, कब सुधरेंगे हालात?
पेरिस की परेड में गूंजा 'सारे जहां से अच्छा'
एन्युअल बैस्टिल दिवस परेड में फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ इंडियन एयरफोर्स के तीन लड़ाकू विमान राफेल भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए. ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मार्च करते हुए 269 सदस्यीय भारत की तीनों सेना की टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान मंच से गुजरते समय भारतीय सेना के दस्ते से पीएम मोदी ने सलामी ली. मंच पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों समेत फ्रांस के कई दिग्गज मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत-फ्रांस सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्रांस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट से विभिन्न विषयों पर ‘‘सार्थक चर्चा’ की. मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए थे. वह फ्रांस की यात्रा संपन्न कर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात की एक दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. मोदी ने शुक्रवार को पिवेट से उनके आधिकारिक आवास पर दोपहर के भोजन पर मुलाकात की. इस दौरान असेंबली का वरिष्ठ नेतृत्व भी मौजूद था. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्राउन पिवेट और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. हमने भारत-फ्रांस सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की.’’ मोदी ने बृहस्पतिवार को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर से मुलाकात की और भारत-फ्रांस साझेदारी के आधारभूत लोकाचार का निर्माण करते हुए ‘लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता’ के साझा मूल्यों के महत्व पर जोर दिया. फ्रांस की संसद में दो सदन हैं जिनमें सीनेट और नेशनल असेंबली शामिल हैं.