/financial-express-hindi/media/post_banners/IdvRH7RlqXXL4ABREmq4.jpg)
Two days ago, popular actor Sourav Das joined the TMC, while actor Rudranil Ghosh, who was close to the CM till recently, was seen rubbing shoulders with saffron camp leaders, of late, fuelling speculation that he might switch sides.
PM Modi Twitter Followers: पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेताओं में दुनिया में सबसे आगे निकल गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद ऐसा हुआ है. इसके पहले इस रेस में डोनाल्ड ट्रम्प सबसे आगे थे. लेकिन हाल ही में ट्विटर ने ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर ने यह एक्शन लिया है. घटना के समय 3 नवम्बर को हुए चुनाव में जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया चल रही थी. इसके बाद पीएम मोदी इस मामले में सबसे आगे हो गए हैं.
ट्विटर पर मोदी के कितने फॉलोअर्स
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 64.7 मिलियन यानी 6.47 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. वहीं ट्रंप के अकाउंट को 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो कर रहे थे. लेकिन अमेरिका में सत्ता स्थानांतरण से पहले हिंसा के बाद ट्विटर ने ऐलान किया कि उसने हिंसा के और उकसावे के जोखिम की वजह से डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर हैंडल स्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. पहले तो ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया, इसके बाद उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
बराक ओबामा के 12.79 करोड़ फॉलोअर्स
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 127.9 मिलियन यानी कि 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. लेकिन वह फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें सक्रिय राजनेता की कैटेगरी में नहीं माना जाता है. वहीं अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर पर 23.3 मिलियन यानी 2.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं.