scorecardresearch

Modi US Visit: पीएम मोदी का 20 से 23 जून तक अमेरिकी दौरा, इन मुद्दों पर रहेगा दोनों देशों का फोकस, ये है पूरा शिड्यूल

Modi US & Egypt Visit: पीएम मोदी 20 से 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद उन्हें मिस्र जाना है, जहां से 25 जून को वापस भारत लौटेंगे.

Modi US & Egypt Visit: पीएम मोदी 20 से 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद उन्हें मिस्र जाना है, जहां से 25 जून को वापस भारत लौटेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Narendra Modi

Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा करेंगे.

PM Modi Visit to US & Egypt: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा करेंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के साथ पहले से ही मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी की अमेरिका की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 20 से 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद उन्हें मिस्र जाना है, जहां से 25 जून को वापस भारत लौटेंगे.

अमेरिकी दौरे का पूरा शिड्यूल

सबसे पहले मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डी.सी. जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को जारी रखते हुए उनसे मुलाकात करेंगे.

Advertisment

Also read : साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा, नाबालिग महिला पहलवान के परिवार पर भारी दबाव, आगे की लड़ाई जल्द होगी शुरू

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

Also read : नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, जयराम ने कहा- संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम है मोदी 

मिस्र के दौरे का पूरा शिड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं. अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय ने कहाकि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सीसी के साथ बातचीत के अलावा सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों और मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत कर सकते हैं. इसमें कहा गया हैकि भारत और मिस्र के संबंध प्राचीन व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों के बीच गहरे आपसी संबंधों पर आधारित हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने जनवरी में भारत की यात्रा की थी और इस दौरान दोनों देशों के बीच अपने संबंधों को ‘सामरिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाने पर सहमति बनी थी.

अफ्रीका और यूरोप का बड़ा प्रवेश द्वार है मिस्र

भारत अरब जगत और अफ्रीका में राजनीतिक रूप से अहम भूमिका निभाने वाले मिस्र के साथ संबंधों को विस्तार देने का इच्छुक है. इस देश को अफ्रीका और यूरोप के बाजार के एक बड़े प्रवेश द्वार के तौर पर भी देखा जाता है. मोदी और सीसी के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा करीब 7 अरब डॉलर से आगामी 5 साल में 12 अरब डॉलर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया था. भारत और मिस्र के बीच रक्षा और सामरिक संबंध पिछले कुछ सालों में मजबूत हुए हैं. दोनों देशों की सेनाओं ने इस साल जनवरी में पहला संयुक्त अभ्यास किया था.

Joe Biden Usa Narendra Modi