/financial-express-hindi/media/post_banners/euGiJ0aZVJZUHZ56BDS5.jpg)
President Putin health rumours: रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव के साथ बैठक में विचार-विमर्श करते राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन. रॉयटर्स के मुताबिक 24 अक्टूबर की बताई जा रही यह तस्वीर उन्हें रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक (Sputnik) से मिली है.
President Putin heart attack stories are fake says Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को दिल का दौरा पड़ने की खबरों ने मंगलवार को दुनिया भर में जमकर सुर्खियां बटोरीं. पुतिन की सेहत को लेकर तरह-तरह की कहानियां बहुत सारी न्यूज वेबसाइट्स पर छाई रहीं. इनमें पुतिन के फर्श पर गिरने से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके बॉडी-डबल यानी हमशक्ल का इस्तेमाल किए जाने समेत ढेरों अटकलें शामिल हैं. लेकिन रूस की सरकार ने मंगलवार को ही एक बयान जारी करके इन तमाम दावों और कयासों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.
रूस ने अफवाहों पर क्या कहा
रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके राष्ट्रपति बिलकुल स्वस्थ हैं और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में किसी हमशक्ल या बॉडी-डबल का इस्तेमाल किए जाने के दावे बेबुनियाद हैं. रूस की सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब मीडिया ने एक रूसी टेलिग्राम चैनल के हवाले से आ रही उन खबरों के बारे में पूछा, जिनमें दावा किया गया है कि रविवार की शाम राष्ट्रपति पुतिन की सेहत गंभीर रूप से बिगड़ गई है, तो उन्होंने ऐसी खबरों को पूरी तरह फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया.
ऐसी बेतुकी खबरों पर हंसी आती है : रूस
पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन बिलकुल ठीक हैं और उनके बीमार पड़ने या उनके सार्वजनिक कार्यकमों में किसी हमशक्ल का इस्तेमाल किए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. रूसी सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “ऐसी खबरें उन बेतुकी और फर्जी बातों की कैटेगरी में आती हैं, जिन पर मीडिया का एक हिस्सा लगातार बातें करता रहता है. ऐसी बातों के जवाब में हमें सिर्फ हंसी आती है.”
Also read :Dussehra 2023: दशहरे पर दिखा सीएम योगी का खास अंदाज, किसने कैसे इस बार मनाई विजयदशमी
जूडो के खिलाड़ी हैं 71 साल के पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन इसी 7 अक्टूबर को 71 साल के हो गए हैं. जापानी मार्शल आर्ट जूडो के खिलाड़ी पुतिन ने अपनी छवि हमेशा के एक मजबूत ‘एक्शन मैन’ के तौर पर पेश की है. वे लगातार बैठकें करते हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं, जिनमें से बहुत सारे कार्यक्रम टीवी पर दिखाए जाते हैं. पिछले हफ्ते ही वे चीन के दौरे पर गए थे और लौटते समय रूस के दो शहरों में भी रुके थे. मंगलवार को भी राष्ट्रपति पुतिन के साथ रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव की एक बैठक की तस्वीर मीडिया के साथ शेयर की गई है.
Also read :निवेशकों ने 4 दिन में गंवाए 12.50 लाख करोड़, 18800 तक टूट सकता है निफ्टी, बाजार पर भारी पड़ रही इजरायल-हमास जंग
हमशक्लों के इस्तेमाल का पुतिन कर चुके हैं खंडन
ऐसी अफवाहें लंबे अरसे से उड़ती रही हैं कि पुतिन अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में कई बार हमशक्लों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन 2020 के एक इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति इन अफवाहों का खंडन कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि सुरक्षा कारणों से उन्हें एक बार ऐसा करने की सलाह दी जा चुकी है.