/financial-express-hindi/media/post_banners/BGukQAubbRy3MGQ8FNWX.jpg)
ट्रंप के शासन में भी बढ़ा ट्रेड डेफिसिट.
ट्रंप के शासन में भी बढ़ा ट्रेड डेफिसिट.अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के साथ अमेरिका का व्यापार संतुलित करने के लिए टैरिफ वॉर शुरू कर दी. हालांकि ट्रंप की इन कोशिशों का सबसे बड़ा खामियाजा अमेरिका को ही भुगतना पड़ रहा है. 2018 में अमेरिका का Trade Deficit 43.5 लाख करोड़ रुपये (62.1 हजार करोड़ डॉलर) पहुंच गया. यह अमेरिका का पिछले दस साल में सबसे बड़ा व्यापार घाटा है. यह आंकड़ा अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को जारी किया.
चीन के साथ रिकॉर्ड व्याापार घाटा
अमेरिका का चीन के साथ व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक 2018 में चीन के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 29.4 लाख करोड़ रुपये (41.9 करोड़ डॉलर) पहुंच गया.
2008 की वैश्विक मंदी में 49.7 लाख करोड़ का ट्रेड डेफिसिट
दस साल पहले 2008 की वैश्विक मंदी में अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट करीब 49.7 लाख करोड़ रुपये (70.9 हजार करोड़ डॉलर) था.
ट्रंप शासन में 8.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा ट्रेड डेफिसिट
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप अन्य देशों के साथ व्यापार घाटे को लेकर लगातार पिछले राष्ट्रपतियों की व्यापार नीतियों पर निशाना साधते रहे हैं लेकिन उनके 2 साल के राष्ट्रपति शासन के दौरान 8.4 लाख करोड़ रुपये का ट्रेड डेफिसिट बढ़ गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us