scorecardresearch

इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से राहत, कल सुबह 10 बजे तक गिरफ्तारी पर रोक

पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की 'असली मंशा' उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका 'अपहरण और हत्या' करना है.

पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की 'असली मंशा' उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका 'अपहरण और हत्या' करना है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से राहत, कल सुबह 10 बजे तक गिरफ्तारी पर रोक

तोशखाना मामले में मंगलवार शाम को इमरान खान के समर्थकों और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.

Lahore High Court on Imran Khan: प्रदर्शनकारियों के साथ लगभग 24 घंटे की झड़प के बाद पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लाहौर स्थित आवास से वापस चली गई है. पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज के अनुसार ऐसा पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan super League) के एक क्रिकेट मैच के कारण हुआ जो आज लाहौर में होने वाला है. हालांकि बाद में लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High-count) ने भी गुरुवार को सुबह 10 बजे तक खान को गिरफ्तार करने पर रोक लगाने का आदेश दिया.

इमरान खान ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

तोशखाना मामले में मंगलवार शाम को इमरान खान के समर्थकों और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के बीच झड़प हो गई. पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की 'असली मंशा' उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका 'अपहरण और हत्या' करना है. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पुलिस द्वारा चलाए गए खाली कारतूसों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. खान द्वारा अपने समर्थकों से सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आग्रह करने के बाद इस्लामाबाद, पेशावर, कराची और रावलपिंडी सहित पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में विरोध फैल गया है. इन झड़पों में 54 पुलिसकर्मियों सहित 60 से अधिक लोग घायल हो गए. खान ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रेंजर निहत्थे लोगों पर ऐसे फायरिंग कर रहे हैं जैसे युद्ध के मैदान पर वो दुश्मनों पर हमला कर रहे हों.

Advertisment

क्यों पुलिस करना चाहती है 'खान' को गिरफ्तार?

तोशाखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद वाहनों के साथ पीटीआई प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं. तोशाखाना मामले में खान की गिरफ्तारी के अदालती आदेश के अनुपालन के लिए उनके आवास पहुंची पुलिस ने वहां जमा प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ा. 

Chaitra Navratri 2023: 110 साल बाद नौका पर आएंगी माता, बन रहा अद्भुत संयोग, ऐसे करें कलश स्थापना और पूजा-पाठ

इमरान खान के संबोधन का नहीं हुआ टीवी पर प्रसारण

इमरान खान ने अपने आवास से राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में बुधवार को कहा कि उन्होंने सेना से इस 'तमाशा' को खत्म करने को कहा है. पाकिस्तान के टेलीविजन चैनलों ने इमरान खान के भाषण का प्रसारण नहीं किया. उनकी पार्टी ने कहा कि मीडिया देश के "शीर्ष नेतृत्व" के आदेश पर भाषण के कवरेज का बहिष्कार कर रहा है. इमरान ने बांग्लादेश के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरे घर पर कल दोपहर बाद से ही भीषण हमला हो रहा है. हमने पूर्वी पाकिस्तान त्रासदी से कोई सबक नहीं सीखा है.

Imran Khan Pakistan