scorecardresearch

ट्रेड वार ने बदला मिजाज! अरबपतियों को नकदी पर ज्यादा भरोसा, पोर्टफोलियो में एक-तिहाई कैश

पूरे एशिया में ट्रेड वार के कारण बड़ा प्रभाव पड़ा है लेकिन कैश को प्राथमिकता देने की सबकी अपनी वजह है.

पूरे एशिया में ट्रेड वार के कारण बड़ा प्रभाव पड़ा है लेकिन कैश को प्राथमिकता देने की सबकी अपनी वजह है.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
WORLD RICH, CASH, cash best choice, cash in portfolio, asia, trade war, global trade war, my country politics, swiss bank, ubs, ubs group ag, portfolio

लिक्विडिटी के मामले में कैश अधिक सुरक्षित है. (Image-Reuters)

WORLD RICH, CASH, cash best choice, cash in portfolio, asia, trade war, global trade war, my country politics, swiss bank, ubs, ubs group ag, portfolio लिक्विडिटी के मामले में कैश अधिक सुरक्षित है. (Image-Reuters)

ट्रेड वार का असर सिर्फ कारोबार पर ही नहीं पड़ रहा है, इसका असर अमीरों के पोर्टफोलियो पर भी पड़ रहा है. यूबीएस ग्रुप एजी के सर्वे में खुलासा हुआ है कि दुनिया भर के धनी निवेशक अब स्टॉक्स की बजाय Cash को तरजीह दे रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े वेल्थ मैनेजर के सर्वे के मुताबिक दुनिया भर के हाई-नेटवर्थ पोर्टफोलियो में करीब 32 फीसदी कैश है. एशिया और लैटिन अमेरिका में यह अनुपात सबसे अधिक है. एशिया और लैटिन अमेरिका में करीब पोर्टफोलियो का 36 फीसदी कैश में है जबकि स्विटजरलैंड में 31 फीसदी और स्विटजलैंड को छोड़कर शेष यूरोप में 35 फीसदी है. अमेरिकी अमीरों के पोर्टफोलियो में कैश थोड़ा कम है और यह सिर्फ 23 फीसदी ही है.

लिक्विडिटी के मामले में Cash अधिक सुरक्षित

स्विस बैंक के ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट के क्लायंट स्ट्रेटजी ऑफिसर पाओला पोलिटो का कहना है कि कैश पर भरोसा इसलिए लोगों का बढ़ा है क्योंकि लिक्विडिटी के मामले में यह सबसे अधिक सुरक्षित है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि लंबे समय के लिए पोर्टफोलियो में कैश रिस्की है. Trade War: चीन की खुली धमकी, अमेरिका ने अगर ड्यूटी बढ़ाई तो देंगे करारा जवाब

Advertisment

पोर्टफोलियो में 42% कैश और बढ़ाएंगे

यूबीएस के सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि कुछ लोग अपने पोर्टफोलियो में कैश का हिस्सा बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. सर्वे में शामिल 42 फीसदी लोगों ने कैश को और भी प्राथमिकता देने की बात कही जबकि 17 फीसदी स्केल बैक की आशा कर रहे हैं. सर्वे में 17 देशों के करीब 3600 निवेशकों को शामिल किया गया था जिन्होंने कम से कम 10 लाख डॉलर (7.02 करोड़ रुपये) का निवेश किया हो या ऐसे कारोबारी को शामिल किया गया जिनका एनुअल रेवेन्यू कम से कम 2.5 लाख डॉलर 1.8 करोड़ रुपये हों.

कैश को प्राथमिकता देने की सबकी अपनी वजह

सर्वे में खुलासा हुआ कि कैश को प्राथमिकता देने की सबकी अपनी वजहें हैं. लैटिन अमेरिका में महंगाई, एशिया में वैश्विक ट्रेड वार और अमेरिका में 'मेरे देश की राजनीति' वाली विचारधारा की वजह से कैश बड़ी पसंद के तौर पर उभर रहा है. यह यूबीएस का पहला क्वाटर्ली इंवेस्टर सेंटिमेंट सर्वे है जिस कारण पिछले साल का तुलनात्मक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.