scorecardresearch

RIL का बड़ा एलान, रिलायंस न्यू एनर्जी ने कैलक्स में खरीदी 20% हिस्सेदारी, बनाएगी सस्‍ता और ताकतवर सोलर मॉड्यूल

RIL Big Announcements: कैलक्स में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस न्यू एनर्जी 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश से कंपनी की न्‍यू एनर्जी क्षमता को मजबूती मिलेगी.

RIL Big Announcements: कैलक्स में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस न्यू एनर्जी 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश से कंपनी की न्‍यू एनर्जी क्षमता को मजबूती मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
RIL का बड़ा एलान, रिलायंस न्यू एनर्जी ने कैलक्स में खरीदी 20% हिस्सेदारी, बनाएगी सस्‍ता और ताकतवर सोलर मॉड्यूल

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बड़े निवेश का एलान किया है.

RNEL to acquire 20% stake in Caelux: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बड़े निवेश का एलान किया है. RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित कैलक्स कॉर्पोरेशन में निवेश करेगी. कैलक्स में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस न्यू एनर्जी 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश से कंपनी की नवीन ऊर्जा विनिर्माण क्षमता को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बता दें कि कैलक्स नेक्‍स्‍ट जेनरेशन की सोलर टेक्‍नोलॉजी का डेवलपमेंट करती है.

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप शेयरों में क्‍यों है हलचल, 2 में लगा लोअर सर्किट, Tata Steel में तेजी

हाई कैपेसिट वाले सोलर मॉड्यूल

Advertisment

RNEL ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. कैलक्स, पेरोव्स्काइट-बेस्‍ड सोलर टेक्‍नोलॉजी के लिए जानी जाती है. कंपनी हाई कैपेसिट वाले सोलर मॉड्यूल बनाती है जो 20 फीसदी अधिक ऊर्जा का उत्पादन कर सकते हैं. 25 साल तक बिजली पैदा कर सकने वाली, इसकी सोलर प्रारेजेक्‍ट की लागत भी काफी कम होती है.

रिलायंस गुजरात के जामनगर में इंट्रीग्रेटेड फोटोवोल्टिक गीगा फैक्ट्री स्थापित कर रही है. इस पार्टनरशिप से रिलायंस अपने इस प्‍लांट में ‘अधिक शक्तिशाली’ और कम लागत वाले सोलर मॉड्यूल्स का प्रोडक्‍शन कर सकेगी.

क्‍या कहना है मुकेश अंबानी का

इस निवेश के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कैलक्स में निवेश विश्व स्तरीय ग्रीन एनर्जी मैन्‍युफैक्‍चरिंग सिस्‍टम बनाने की हमारी स्‍ट्रैटेजी के अनुरूप है. हमारा मानना है कि कैलक्स की पेरोव्स्काइट-बेस्‍ड सोलर टेक्‍नोलॉजी और क्रिस्टलीय सोलर मॉड्यूल, हमें अगले फेज तक पहुंचने में मदद करेंगे. हम इसके प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट और इसकी टेक्‍नोलॉजी के व्यावसायीकरण में तेजी लाने के लिए कैलक्स टीम के साथ काम करेंगे.

रिलायंस के साथ पार्टनरशिप पर कैलक्‍स का बयान

कैलक्स कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्कॉट ग्रेबील ने रिलायंस के साथ साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि रिलायंस के साथ साझेदारी में हम क्रिस्टलीय सोलर मॉड्यूल को अधिक कुशल और किफायती बनाने पर और अपनी विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार पर ध्यान देंगे.

Ril Mukesh Ambani