scorecardresearch

Russia-Ukraine Conflict: युद्ध में लातविया की एंट्री! रूस से लड़ने यूक्रेन जा सकते हैं इस देश के लोग, संसद में प्रस्ताव पारित

Russia-Ukraine Conflict: लातविया की संसद ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के तहत, अगर लातविया के लोग रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं.

Russia-Ukraine Conflict: लातविया की संसद ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के तहत, अगर लातविया के लोग रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia-Ukraine Conflict: Latvia allows its citizens to fight in Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान कई देशों ने यूक्रेन की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. (फोटो-रॉयटर्स)

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान कई देशों ने यूक्रेन की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. अब इस जंग में उत्तर-पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश लातविया की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, लातविया की संसद ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के तहत, अगर लातविया के लोग रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. लातविया अंतर्राष्ट्रीय संगठन नाटो (Nato) का एक सदस्य देश है.

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी, रेस्क्यू के लिए आज से चलेंगी 10 बसें

Advertisment

पार्लियामेंट्री डिफेंस, होम अफेयर्स और भ्रष्टाचार निवारण आयोग के चेयरमैन ज्यूरिस रैंकानिस (Juris Rancanis) ने कहा, "हमारे नागरिक जो यूक्रेन को सपोर्ट करना चाहते हैं और यूक्रेन की स्वतंत्रता व हमारी साझा सुरक्षा की रक्षा के लिए लड़ना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने का अधिकार है."

Russia-Ukraine War: Facebook और YouTube जैसी दिग्गज कंपनियों ने रूसी मीडिया पर लगाए प्रतिबंध, एलन मस्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए करेंगे यूक्रेन की मदद

यूक्रेन में अब तक 352 लोगों की मौत

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं. रूस ने दावा किया है कि उनसे यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उन्होंने इसकी संख्या नहीं बताई.

(इनपुट- रॉयटर्स, पीटीआई)

Ukraine Russia Ukraine Crisis Russia Ukraine Russia Ukraine News Russia Ukraine Conflict Ukraine