/financial-express-hindi/media/post_banners/d2bneujteIOBrRyIgHKB.jpg)
रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर हमले का बचाव किया है और अन्य देशों को चेतावनी दी है कि अगर इसमें हस्तक्षेप किया तो ऐसा अंजाम भुगतना होगा जो इतिहास में अब तक नहीं हुआ होगा. (Image- Reuters)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने आज गुरुवार (24 फरवरी) को यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन यानी जंग का ऐलान किया है. पुतिन ने अन्य देशों को इस मामले में हस्तक्षेप करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूक्रेन में भारतीय दूतावास खुला है और यहां रूस भाषा बोलने-समझने वाले कुछ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा यूक्रेन एयरस्पेस बंद होने के चलते लोगों को निकालने के लिए अन्य रास्तों को तैयार किया जा रहा है.
पुतिन ने सैन्य कार्रवाई को लेकर कहा कि यह पूर्वी यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी था. अमेरिका ने पहले ही इसकी आशंका जताई थी कि रूस हमले के लिए इस बहाने का इस्तेमाल कर सकता है. सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद यूक्रेन के शहरों ओडेसा और खार्किव में धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं.
आज रूस पर थोपे जा सकते हैं और प्रतिबंध
राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका व अन्य देशों पर रूस की मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने की शिकायत की. रूस की मांग है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किया जाए. पुतिन ने कहा कि रूस की मंशा यूक्रेन पर कब्जे की नहीं है बल्कि इसे असैन्य बनाने की है. पुतिन के ऐलान के साथ ही यूक्रेन के कई शहरों जैसे कि क्यीव, खार्कीव, ओडेस्सा इत्यादि में बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई. हमले के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने इसकी निंदा की है और कहा है कि इसके लिए रूस को जवाबदेह बनाया जाएगा. इसके अलावा बिडेन ने कहा कि जी-7 देशों से बातचीत के बाद गुरुवार को अमेरिकियों से वह चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि आज रूस पर और प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि रूस ने कुछ दिन पहले यूक्रेन के दो रूस समर्थित विद्रोहियों वाले इलाकों को अलग देश के रूप में मान्यता दी तो इसके बाद अमेरिका समेत कुछ देशों ने इन दोनों इलाकों से संबंध रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है और रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.
पुतिन ने हमले का किया बचाव और अन्य देशों को चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर हमले का बचाव किया है और अन्य देशों को चेतावनी दी है कि अगर इसमें हस्तक्षेप किया तो ऐसा अंजाम भुगतना होगा जो इतिहास में अब तक नहीं हुआ होगा. पुतिन ने चेतावनी दी कि रूस तुरंत प्रतिक्रिया देता है तो अन्य देश इस मामले में न पड़ें. पुतिन ने यूक्रेन के सभी कामगारों को काम छोड़कर तुरंत घर जाने को कहा है. पुतिन का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन के क्रांतिकारियों ने रूस से सैन्य मदद मांगा था ताकि यूक्रेन के आक्रामक रूख से निपटा जा सके जिसके बाद यूक्रेन पर हमले का फैसला किया गया. अमेरिका ने इस मदद को हमले के लिए झूठा बहाना बताया है. पुतिन का यह जंगी ऐलान यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy के बयान के बाद आया है जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस की भाषा में रूस के लोगों से कहा था कि उनका देश शांति चाहता है लेकिन अगर उनकी स्वतंत्रता, उनके लोगों पर हमला हुआ तो वे अपनी रक्षा के लिए लड़ेंगे.
(इनपुट: पीटीआई)