/financial-express-hindi/media/post_banners/Eq8CUNAkvchauJBeELzI.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने यूक्रेन के लिए 35 करो़ड़ डॉलर की सैन्य मदद का ऐलान किया है. (Image- Reuters)
Russia-Ukraine Conflict: रूसी हमले के तीसरे दिन भी यूक्रेन में स्थिति सामान्य होने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन के लिए 35 करो़ड़ डॉलर (2626.94 करोड़ रुपये) की सैन्य मदद का ऐलान किया है. वहीं न्यूज एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को कीव से सुरक्षित निकालने की पेशकश की थी जिस उन्होंने ठुकरा दिया. जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई यहां (यूक्रेन) में हो रही है और उन्हें हथियार चाहिए, सवारी नहीं. उन्होंने देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन करते हुए एक वीडियो जारी किया.
युद्ध शुरू होने के बाद से यह दूसरी बार है जब उन्होंने वीडियो जारी किया. पहले वीडियो में उन्होंने कहा था कि वे अपना देश छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं और रूस उन्हें अपना पहला टारगेट मानता है और उनके बाद उनका परिवार दूसरा टारगेट है. जेलेंस्की के मुताबिक रूस उन्हें खत्म कर यूक्रेन के राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है.
यूक्रेन पर हमले ने रूस के रईसों को भी दिया झटका, एक दिन में साफ हो गए 39 अरब डॉलर
यूएन की आम सभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक प्रस्ताव लाया गया था. इस पर मतदान के दौरान भारत, चीन और यूएई अनुपस्थित रहे लेकिन 11 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया था. हालांकि रूस के वीटो के चलते यह प्रस्ताव खारिज हो गया और अब रूस के खिलाफ प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने वाले देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि इस मामले को जनरल असेंबली में ले जाया जाएगा जहां रूस के वीटो का कोई मतलब नहीं होगा और सभी देश इस हमले को लेकर रूस को जवाबदेह ठहराएंगे.
एक दिन पहले पुतिन ने तख्तापलट के लिए उकसाया था
एक दिन पहले यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार रूस ने बातचीत की इच्छा जताई लेकिन वहीं दूसरी तरफ रूस के विदेशी मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद ही बातचीत होगी. रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन की सेना को देश का शासन अपने हाथों में लेने को कहा. इससे पहले भारत में रूस दूतावास ने जानकारी दी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) मिन्स्क (बेलारूस की राजधानी) में बातचीत के लिए हाई लेवल के अधिकारियों के एक दल को भेजने के लिए तैयार हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि वह यूक्रेन के गुट-निरपेक्ष स्टेटस पर बातचीत के लिए तैयार हैं. रूस ने यूक्रेन को नाटो से अलग रहने की मांग की है और न्यूट्रल रहने को कहा है.
(Input: Reuters, AP)