scorecardresearch

Russia-Ukraine Crisis Update: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की क्या है योजना? विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी

Russia-Ukraine Crisis Update: रूस के साथ बढ़ते तनाव और यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

Russia-Ukraine Crisis Update: रूस के साथ बढ़ते तनाव और यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia-Ukraine Crisis Update

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia and Ukraine Conflict) के बीच विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बयान दिया है.

Russia-Ukraine Crisis Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia and Ukraine Conflict) के बीच विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बयान दिया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए भारत के पास फिलहाल कोई योजना नहीं है और उसका ध्यान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है. हालांकि, ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच की उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, ताकि यूक्रेन में फंसे भारतीय अपने देश आ सकें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कीव में भारतीय दूतावास भारतीय छात्रों के सम्पर्क में है और जमीनी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

विशेष उड़ान की कोई व्यवस्था नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा पूरा ध्यान भारतीय नागरिकों, भारतीय छात्रों पर है और हमें इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा कि अभी वहां फंसे नागरिकों को बाहर निकालने की कोई योजना नहीं है और किसी विशेष उड़ान की व्यवस्था नहीं की गई है. यूक्रेन की सीमा पर स्थिति के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस सीमा पर वास्तव में क्या हो रहा है, इसके बारे में हम ठोस कुछ नहीं कह सकते.

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala के फेवरिट स्टॉक Tata Motors के शेयरों में 2.5% का उछाल, ब्रोकरेज फर्म JP Morgan को 26% रैली की है उम्मीद

उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटाए गए

एक अन्य सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत सीमित उड़ान हैं और उड़ान व यात्रियों की संख्या से संबंधित सीमाओं एवं रोक को हटा लिया गया है. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव पर भारत के रूख के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत तनाव को तत्काल कम करने और समाधान के लिये राजनयिक बातचीत का समर्थक रहा है. उन्होंने कहा कि भारत, मिंस्क समझौते को लागू करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का स्वागत करता है.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: SBI और HDFC बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें कौन कितना दे रहा है रिटर्न

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन छोड़ने की दी सलाह

बता दें कि भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों, खास तौर से छात्रों को सलाह दी थी कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए अस्थाई रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ दें. वहीं, बुधवार को विदेश मंत्रालय ने बताया था कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की मदद के लिये एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके अलावा यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वहां भारतीयों की सहायता के लिये 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है.

कीव में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे यूक्रेन से भारत के लिये उड़ान उपलब्ध नहीं होने के बारे में कॉल मिल रहे हैं लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिये जल्द उपलब्ध उड़ान में बुकिंग करायें. बयान में कहा गया है कि अभी यूक्रेन से यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं. अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिये आने वाले समय में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है.

बता दें कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा पर करीब एक लाख सैनिकों को तैनात किया है और नौसेना अभ्यास के लिये काला सागर में युद्धपोत भेज रहा है. इसके कारण नोटो देशों को आशंका है कि रूस, यूक्रेन पर हमला कर सकता है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की किसी योजना से इंकार किया है.

(इनपुट-पीटीआई)

Russia Ukraine Conflict Ukraine Ukraine Crisis Russia Ukraine News