/financial-express-hindi/media/post_banners/KBNz9tGioC3JRC2BMKNb.jpg)
रूसी सैनिकों और टैंकों का करीब 64 किमी लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के उत्तर की तरफ से आगे बढ़ रहा है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कियीव (Kyiv) पर कब्जे के लिए रूस की सेना बड़े हमले की तैयारी में है. हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिकों और टैंकों का करीब 64 किमी लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के उत्तर की तरफ से आगे बढ़ रहा है. यह खुलासा मक्सर टेक्नोलॉजीज ने किया है. मक्सर टेक्नोलॉजीज से प्राप्त तस्वीरों में दिख रहा है कि रास्ते के आस-पास मौजूद घर जल रहे हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के रिहायशी इलाकों में हमले किए जिसमें दर्जनों नागरिकों के मारे जाने की आशंका है.
रूस को देश के भीतर भी झेलना पड़ रहा विरोध
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को वैश्विक दबावों का सामना करना पड़ रहा है. दुनिया भर के कई देश न सिर्फ इस हमले को रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं बल्कि प्रतिबंधों का ऐलान कर रहे हैं. रूस को न सिर्फ दूसरे देशों से बल्कि अपने ही देश में भी विरोध झेलना पड़ रहा है. दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी मेडवेडेव ने शांति की अपील की है. रूस के एक और टेनिस खिलाड़ी आंद्रेई रूबलेव ने दुबई चैंपियनशिप के फाइनल के समय टीवी कैमरे के सामने “No War Please” (कृपया कोई युद्ध नहीं) लिखा.
रूस और यूक्रेन की लड़ाई में 350 से अधिक नागरिकों की मौत
रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अब तक 350 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है. इससे पहले यूएन ने जानकारी दी थी कि यूक्रेन में करीब 102 नागरिकों की मौत हुई जिनमें सात बच्चे हैं. इस जंग के बीच यूक्रेन ने पश्चिम के साध अपने संबंधों को और मजबूत किया है और यूरोपीय संघ से जुड़ने की इच्छा जताई है, जो इस मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में रूस के हमले के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर मतदान के दौरान भारत, चीन और यूएई अनुपस्थित रहे. जबकि रूस ने वीटो का इस्तेमाल करके प्रस्ताव को पारित होने से रोक दिया. इसके बाद प्रस्ताव का समर्थन कर रहे देशों ने इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में पेश करने का प्रस्ताव पारित किया, क्योंकि वहां वीटो का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. भारत, चीन और यूएई ने इस प्रस्ताव के पारित होते समय भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
इस प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का स्पेशल इमरजेंसी सेशन सोमवार को शुरू हुआ, जो अब तक जारी है.
(Input: Reuters)