scorecardresearch

Russia-Ukraine Updates: ‘वैग्नर ग्रुप’ ने रूसी राष्ट्रपति के आरोपों को किया खारिज, कहा- हमारे लड़ाके देशभक्त

‘वैग्नर ग्रुप’ के चीफ ने कहा कि जहां तक मातृभूमि से विश्वासघात की बात है, तो राष्ट्रपति बड़ी गलती कर रहे हैं. हम अपनी मृतभूमि के लिए देशभक्त हैं.

‘वैग्नर ग्रुप’ के चीफ ने कहा कि जहां तक मातृभूमि से विश्वासघात की बात है, तो राष्ट्रपति बड़ी गलती कर रहे हैं. हम अपनी मृतभूमि के लिए देशभक्त हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Russia

‘वैग्नर ग्रुप’ के लड़ाके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आग्रह के मद्देनजर नहीं लौटेंगे क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश भ्रष्टाचार, धोखा और नौकरशाही के चंगुल फंसा रहे.( Russia : Reuters June 24, 2023)

Russia: रूस की निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ के चीफ येवेनी प्रीगोझिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा लगाए गए विश्वासघात करने के आरोपों से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि उनके लड़ाके देशभक्त हैं. अपने टेलीग्राम चैनल पर ‘वैग्नर ग्रुप’ के चीफ ने कहा कि जहां तक मातृभूमि से विश्वासघात की बात है, तो राष्ट्रपति बड़ी गलती कर रहे हैं. हम अपनी मृतभूमि के लिए देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि उनके लड़ाके पुतिन के आग्रह के मद्देनजर लौटेंगे नहीं, क्योंकि ‘ हम नहीं चाहते कि देश भ्रष्टाचार, धोखा और नौकरशाही के चंगुल फंसा रहे.

‘वैग्नर ग्रुप’ के खिलाफ जांच जारी

रूसी अधिकारियों ने देश के रक्षा मंत्री को हटाने की कथित रूप से धमकी देने को लेकर निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ के चीफ येवेनी प्रीगोझिन के खिलाफ शुक्रवार को आपराधिक जांच शुरू कर दी. प्रीगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू पर यूक्रेन में ‘वैग्नर ग्रुप’ के आधार शिविर पर रॉकेट हमला करने का आदेश देने का आरोप लगाया था, जहां उनके लड़ाके रूस की तरफ से यूक्रेनी बलों से लड़ रहे हैं. 

Advertisment

प्रीगोझिन ने कहा कि उनके लड़ाके अब शोइगू को दंडित करने के लिए आगे बढ़ेंगे और रूसी सेना से आग्रह किया कि ‍वह इसका प्रतिरोध न करे. प्रीगोझिन ने कहा कि यह सशस्त्र विद्रोह नहीं है, बल्कि न्याय की ओर मार्च है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने प्रीगोझिन के दावों को खारिज किया. वहीं, देश की शीर्ष आतंकवाद रोधी संस्था ‘नेशनल एंटी टेररिज्म कमेटी’ ने ‘वैग्नर ग्रुप’ के खिलाफ सैन्य तख्तापलट के आह्वान के आरोप में आपराधिक जांच शुरू कर दी है. क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) के प्रवक्ता दमित्री पोस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हालात के बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी जरूरी उपाय किए गए हैं.

Also Read: PM Modi Egypt Visit: अमेरिका से मिस्र के लिए पीएम मोदी ने भरी उड़ान, 25 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का पहला आधिकारिक दौरा

इससे पहले वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ घंटे बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को एक सार्वजनिक संबोधन में उन सभी लोगों को "देशद्रोही" करार दिया, जिन्होंने "सेना के खिलाफ हथियार उठाए थे". रूसी सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को रॉयटर्स को बताया कि वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने मॉस्को से लगभग 500 किलोमीटर यानी 310 मील दक्षिण में वोरोनिश शहर (Voronezh) में सभी सैन्य सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया है. प्रिगोझिन ने पहले सैन्य तख्तापलट के प्रयास के आरोपों से इनकार किया था. उन्होंने शनिवार को दावा किया कि वैगनर ग्रुप के लड़ाके यूक्रेन से रूस की सीमा पार कर गए थे और मॉस्को की सेना के खिलाफ "पूरी तरह से" जाने के लिए तैयार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि प्रिगोझिन ने पहले बिना सबूत दिए कहा था कि रूस के सैन्य नेतृत्व ने हवाई हमले में बड़ी संख्या में उनके सैनिकों को मार डाला था और उन्हें दंडित करने की कसम खाई थी.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने वैगनर ग्रुप के दावों को बताया बेबुनियाद

रूस ने शुक्रवार को वैगनर ग्रुप चीफ प्रिगोझिन पर सशस्त्र विद्रोह का आरोप लगाया था, क्योंकि उन्होंने सबूत दिए बिना आरोप लगाया था कि सैन्य नेतृत्व ने हवाई हमले में बड़ी संख्या में उनके लड़ाकों को मार डाला था और उन्हें दंडित करने की कसम खाई थी. रक्षा मंत्रालय ने प्रिगोझिन के आरोपों का खंडन किया और कहा कि आरोप बेबुनियाद है. और बताया कि दावा लोगों को उकसाने के मकसद से दिया गया.

येवगेनी प्रिगोझिन ने दावा किया है कि उनका वैगनर ग्रुप यूक्रेन सीमा से लगभग 60 मील दूर एक रूसी शहर (Rostov-on-Don) में मिलिटरी बिल्डिंग और फेसिलिटी को कंट्रोल करता है. वैगनर ग्रुप रूसी आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक अहम केंद्र के रूप में कार्य करता है. एक वीडियो में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन को सीनियर रूसी अधिकारियों से मुलाकात करते हुए और यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मिलना चाहते हैं.

क्या है वैगनर ग्रुप, किसने रखी इसकी नीव

वैगनर ग्रुप को आधिकारिक तौर पर PMC वैगनर के रुप में जाना जाता है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक वैगनर ग्रुप हजारों लड़ाकों वाला एक निजी सैन्य संगठन है. यह संगठन रूस के राष्ट्रपति की मदद के लिए मैदान में उतरता है. पूर्व रूसी अधिकारी दिमित्री उतकिन, प्रिगोझिन ने वैगनर ग्रुप की शुरुआत की थी.

Russia Vladimir Putin