scorecardresearch

Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी को किया लीगल, मिल रहा है भारी डोनेशन, क्या रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें

यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए काफी डोनेशन मिल रहा है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि यूक्रेन ने अब इसे देश में लीगल किया है.

यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए काफी डोनेशन मिल रहा है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि यूक्रेन ने अब इसे देश में लीगल किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Cryptocurrencies are now legal in Ukraine as President Zelenskyy signs Virtual Assets bill into law

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिया है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिया है और इसी के साथ अब यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी लीगल हो गई है. यूक्रेन की संसद ने बिटकॉइन (Bitcoin) और एथेरियम (Ethereum) जैसी क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए एक महीने पहले एक बिल पारित किया था. दरअसल, युद्ध के बीच यूक्रेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी बहुत अहम भूमिका निभा रही है. यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए काफी डोनेशन मिल रहा है, यही वजह है कि यूक्रेन ने अब इसे देश में लीगल किया है. माना जा रहा है कि इससे रूस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नए क्रिप्टो मार्केट को देश के नेशनल सिक्योरिटी एंड स्टॉक मार्केट कमीशन (NSSMC) और नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन द्वारा रेगुलेट किया जाएगा. देश में क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने का काम लगभग दो साल से चल रहा है.

मंत्रालय ने कहा कि NSSMC वर्चुअल एसेट्स के क्षेत्र में स्टेट पॉलिसी बनाएगी और इसे लागू करेगी, वर्चुअल एसेट्स के टर्नओवर का ऑर्डर तय करेगी, वर्चुअल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को परमिट जारी करेगी और इस क्षेत्र को रेगुलेट और फाइनेंशियली मॉनिटर भी करेगी. वर्तमान में, देश का वित्त मंत्रालय भी वर्चुअल एसेट्स के लिए मार्केट को पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए यूक्रेन के टैक्स और सिविल कोड्स में संशोधन करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

Advertisment

ITR Filing: आकलन वर्ष 2021-22 में 15 मार्च तक 6.63 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल, पिछले साल से 3% ज्यादा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Giottus क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO विक्रम सुब्बुराज ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया, "यह हैरानी की बात नहीं है कि उन्होंने रूस के साथ संघर्ष के बीच भी क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को लीगल कर दिया है. देश को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की ताकत का एहसास तब हुआ जब उसे युद्ध के बीच क्रिप्टो के ज़रिए डोनेशन मिला. इसका मतलब यह भी है कि यूक्रेन चाहता है कि क्रिप्टो बेस्ड टैलेंटेड लोग अपना करियर बनाने के लिए वहां आएं.”

LPG Cylinder: बिना इंटरनेट करें गैस सिलिंडर का पेमेंट, भारत गैस ने शुरू की खास सुविधा

डोनेशन के तौर पर मिला 5.5 करोड़ डॉलर

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, पिछले महीने रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन को अब तक क्रिप्टो डोनेशन के तौर पर 5.5 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं. 11 मार्च, 2022 को Bornyakov द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, यूक्रेन 5,550 बुलेटप्रूफ वेस्ट्स, 4.10 लाख पैक लंच, 500 हेलमेट, 3,427 दवाएं, 60 वॉकी-टॉकी, बुलेटप्रूफ वेस्ट के लिए 500 बैलिस्टिक प्लेट और 3,125 थर्मल इमेजर सप्लाई करने में सक्षम है.

(Article: Sandeep Soni)

(इस स्टोरी में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में टिप्पणी संबंधित टिप्पणीकारों द्वारा की गई है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. कृपया क्रिप्टो करेंसी में लेनदेन/निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Russia Ukraine Conflict Ukraine Russia Crypto Cryptocurrency