scorecardresearch

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारत के राजदूत ने जारी किया वीडियो, जंग के बीच फंसे नागरिकों को दिया ये संदेश

Russia-Ukraine War: कीव में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने रूसी हमले के बाद जारी पहले वीडियो संदेश में यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

Russia-Ukraine War: कीव में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने रूसी हमले के बाद जारी पहले वीडियो संदेश में यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia-Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं.

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इस बीच यूक्रेन में भारत के राजदूत ने एक वीडियो संदेश जारी करके वहां के हालात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने वहां फंसे भारतीयों को के लिए तीसरी एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवाजाही मुश्किल है. सायरन और बम की वार्निंग सुनने वाले लोग बम से बचाव के लिए नजदीकी शेल्टर में पहुंच जाएं. दूतावास ने सलाह दी है कि बचाव का इंतजाम होते तक भारतीय नागरिक बाहर न निकलें.

यूक्रेन में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने भी नागरिकों से शांति और धैर्य के साथ हालातों का सामना करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘‘हवाई मार्ग बंद है, रेलवे की टाइमटेबल अनिश्चित है और सड़कों पर भीड़भाड़ है. मैं सभी से शांत रहने और स्थिति का सामना धैर्य के साथ करने का अनुरोध करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि कीव में भारतीय दूतावास खुला हुआ है और उसका कामकाज जारी है. इस वक्त यूक्रेन में करीब 20,000 भारतीय मौजूद हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं.

Advertisment

Reliance Outlook: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में रिलायंस पांच दिन में 8% कमजोर, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स निवेश की दे रहे सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस

हालात का सामना शांति के साथ करें: पार्थ सत्पथी

यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने भी वहां फंसे हुए भारतीयों से अपील की है कि वे हालात का सामना शांत रहकर और धैर्य के साथ करें. पार्थ सत्पथी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण और अनिश्चित है और यह बहुत चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और दूतावास इस परिस्थिति का समाधान खोजने के लिए 'मिशन मोड' पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जहां भी हों, अपने परिचित जगहों पर रहें. जो लोग यहां कीव में फंसे हुए हैं, वे कीव में अपने दोस्तों और सहयोगियों, विश्वविद्यालयों और समुदाय के अन्य सदस्यों से संपर्क करें, ताकि आप अस्थायी रूप से वहां ठहर सकें.’’

सत्पथी ने कहा, ‘‘मेरे पास और दूतावास में बड़ी संख्या में कॉल आ रही हैं और हम मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोई भी आपात स्थिति होने पर आप इमरजेंसी नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं.” राजदूत ने भारतीयों से किसी भी तरह के अपडेट के लिए दूतावास के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) को फॉलो करने के लिए भी कहा है.

तीसरी एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने क्या कहा

एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे छात्र जो कि कीव में फंसे हुए हैं उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए दूतावास इस्टैब्लिशमेंट के संपर्क में है. इसमें आगे कहा गया है, ''हम जानते हैं कि कुछ निश्चित जगहों पर एयर सायरन और बम की वार्निंग सुनी जा रही है. ऐसी स्थिति का सामना कर रहे लोग नजदीकी बॉम्ब शेल्टर में चले जाएं. इसकी जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध है." इसमें कहा गया, '' हालांकि, दूतावास स्थिति तो देखते हुए संभावित हल निकालने की कोशिश कर रहा है. अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहें. जब तक जरूरी न हो, अपने घरों से नहीं निकलें. हर समय अपने डॉक्यूमेंट अपने पास रखें.''

शेयर बाजार में आने वाली है और बड़ी गिरावट? क्या 14,000 तक कमजोर हो सकता है Nifty? क्या करें निवेशक

रूस ने एक दिन में 203 हमले किए : यूक्रेन पुलिस

यूक्रेन की पुलिस ने गुरुवार को कहा कि रूस ने दिन की शुरुआत से लेकर अब तक 203 हमले किए हैं और यूक्रेन के पूरे क्षेत्र में लगभग हर जगह लड़ाई चल रही है. स्टेट बॉर्डर गार्ड्स ने कहा कि यूक्रेनी सेना पूर्वी शहर सूमी के पास रूसी सेना से लड़ रही थी. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ रूसी बलों को भारी लड़ाई में बंदी बना लिया गया है.

(इनपुट-पीटीआई, रॉयटर्स)

Russia Ukraine Conflict Russia Russia Ukraine Russia Ukraine News