scorecardresearch

Russia Ukraine War: रूस ने तेज किए हमले, यूक्रेन की गैस पाइपलाइन और तेल डिपो में विस्फोट, धुएं का उठा गुबार, देखें वीडियो

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया और इसके साथ ही, खारकीव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया.

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया और इसके साथ ही, खारकीव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की बीच घमासान जारी है. रूसी सैनिकों की ओर से लगातार बम और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया और इसके साथ ही, खारकीव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन को बम धमाके से उड़ा दिया है. इसके अलावा, राजधानी से करीब 25 मील दक्षिण में झुलियानी हवाई अड्डे के पास एक तेल डिपो से भी धुआं निकलता दिखाई दिया. करीब 15 लाख लोगों की आबादी वाला यह शहर रूसी सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisment

Sports pile pressure: यूक्रेन पर हमले के खिलाफ खेल जगत अपने तरीके से जता रहा विरोध, दुनिया के नंबर वन रूसी टेनिस खिलाड़ी ने भी की शांति की अपील

तेल डिपो और गैस पाइपलाइन में विस्फोट

यूक्रेन की राजधानी कीव के दक्षिण में रविवार तड़के बड़े विस्फोट हुए. लोग रूसी बलों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले किए जाने की आशंका के चलते अपने घरों, अंडरग्राउंड गैराजों और सबवे स्टेशनों में छिप गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय और नजदीकी वासिलकीव कस्बे के मेयर ने बताया कि राजधानी से करीब 25 मील दक्षिण में झुलियानी हवाई अड्डे के पास एक तेल डिपो से धुआं निकलता दिखाई दिया. जेलेंस्की के कार्यालय ने बताया कि रूसी बलों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन में भी विस्फोट कर दिया.

Russia- Ukraine Conflict: रूस को Swift Network से काटने की चेतावनी, जानिए क्या है यह सिस्टम और कैसे लग सकता है बड़ा झटका

खिड़कियों में गीले कपड़े लगाने की सलाह

‘स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ का कहना है कि इस विस्फोट से ‘‘पर्यावरणीय आपदा’’ आ सकती है. उन्होंने वहां रहने वाले लोगों को सलाह दी कि वे अपनी खिड़कियों को गीले कपड़ों से ढक दें और काफी तरल पदार्थ पीएं. सरकार ने 39 घंटे का कर्फ्यू लागू किया है, ताकि लोग सड़कों पर नहीं निकलें. यूक्रेन से 1,50,000 से अधिक लोग पोलैंड, मोलदोवा और अन्य देशों में चले गए हैं और संयुक्त राष्ट्र ने सचेत किया है कि अगर युद्ध जारी रहा, तो यह संख्या 40 लाख से अधिक हो सकती है.

यूक्रेन को मिल रही अन्य देशों की मदद

अमेरिका ने टैंक-रोधी हथियारों और छोटे हथियारों सहित यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का संकल्प लिया है. जर्मनी ने कहा कि वह यूक्रेन को मिसाइल और टैंक रोधी हथियार भेजेगा और रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगा. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस युद्ध में तीन बच्चों समेत 198 लोगों की मौत हुई है और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Ukraine Russia Russia Ukraine Russia Ukraine News Russia Ukraine Conflict Russia