scorecardresearch

Russia Ukraine War: रूसी सेना के काफिले के सामने खड़ा हो गया निहत्था यूक्रेनी, देश के लिए नहीं की जान की परवाह, देखें वीडियो

Russia Ukraine War: वीडियो में दिख रहे निहत्थे यूक्रेनी नागरिक की तुलना बीजिंग थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन से की जा रही है.

Russia Ukraine War: वीडियो में दिख रहे निहत्थे यूक्रेनी नागरिक की तुलना बीजिंग थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन से की जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia Ukraine War: Video of Ukrainian ‘tank man’ trying to block Russian military convoy goes viral

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के दौरान एक यूक्रेनी नागरिक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस दौरान एक यूक्रेनी नागरिक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जान की परवाह किए बिना रूसी सेना के काफिले को रोकते एक निहत्थे यूक्रेनी नागरिक को देखा जा सकता है. इस नागरिक की तुलना थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन से की जा रही है. यूक्रेन के न्यूज चैनल HB द्वारा शेयर की गई यह वीडियो क्लिप 30 सेकंड की है. इस क्लिप में एक व्यक्ति को रूसी सेना के काफिले के सामने खड़ा दिखाया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रूसी सेना का काफिला इस आदमी से बचकर दूसरी तरफ से निकल रहा है, लेकिन फिर भी यूक्रेनी नागरिक रुकता नहीं और दूसरी तरफ जाकर फिर से टैंक का रास्ता रोकने की कोशिश करता है.

Russia Ukraine War: रूस ने तेज किए हमले, यूक्रेन की गैस पाइपलाइन और तेल डिपो में विस्फोट, धुएं का उठा गुबार, देखें वीडियो

Advertisment

टैंकमैन की तस्वीर से हो रही है तुलना

वीडियो में दिख रहे यूक्रेनी नागरिक की तुलना बीजिंग के थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन की तस्वीर से की जा रही है. साल 1989 की वह मशहूर तस्वीर उस वक्त की है, जब बीजिंग में लोकतंत्र के समर्थन में छात्रों-नौजवानों के प्रदर्शन को चीन की सरकार ने क्रूरता के साथ कुचल दिया था. इसके बाद चीनी सेना के टैंक जब थ्येन आन मन चौक से लौट रहे थे, एक चीनी नागरिक इन टैंकों के सामने निहत्था खड़ा हो गया था. इस तस्वीर को टाइम पत्रिका की अब तक की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में जगह दी गई है.

Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को कैबिनेट की मंजूरी, 5 साल के लिए 1600 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान

वीडियो किस जगह का है यह साफ नहीं

अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार, स्वतंत्र पत्रकार हेनरी लैंगस्टन ने ट्वीट किया, "अद्भुत, बहादुर यूक्रेनी ने थ्येन आन मन चौक में 'टैंक मैन' की तरह एक रूसी सैन्य काफिले को रोकने की कोशिश की." यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस जगह का है. काफिले में 10 से अधिक वाहन हैं, जिनमें से कुछ पर "Z" लिखा हुआ है. यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों के इकठ्ठे होने के दौरान रूसी सेना के ट्रकों पर जेड लिखा देखा गया था.

Russia Ukraine Conflict Russia Russia Ukraine Russia Ukraine News