scorecardresearch

Russia-Ukraine War: रूस की अर्थव्यवस्था पर एक और हमला, वीजा और मास्टरकार्ड ने कारोबार बंद करने का लिया फैसला

Russia-Ukraine War: अमेरिकी पेमेंट फर्म वीजा इंक (Visa Inc) और मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc) ने रूस में सभी तरह के ट्रांजेक्शन को बंद करने का फैसला किया है.

Russia-Ukraine War: अमेरिकी पेमेंट फर्म वीजा इंक (Visa Inc) और मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc) ने रूस में सभी तरह के ट्रांजेक्शन को बंद करने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia-Ukraine War

अमेरिका समेत कई बड़े देश रूस को रोकने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं.

Russia-Ukraine War: अमेरिका समेत कई बड़े देश यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले को रोकने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. अमेरिकी पेमेंट फर्म वीजा इंक (Visa Inc) और मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc) ने रूस में सभी तरह के ट्रांजेक्शन को बंद करने का फैसला किया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और अनेक कंपनी द्वारा देश से अपना कारोबार समाप्त करने की ओर यह एक नया कदम है. मास्टरकार्ड और वीजा ने यह जानकारी दी है.

Rescue Operations by India: भारत ने युद्धग्रस्त देशों से अपने नागरिकों समेत विदेशियों को भी निकाला है बाहर, ये रहे देश के पांच बड़े बचाव अभियान

मास्टरकार्ड और वीजा का बयान

Advertisment

मास्टरकार्ड ने शनिवार को कहा कि रूसी बैंकों की ओर से जारी कार्ड को अब उसका नेटवर्क स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही किसी अन्य देश में जारी हुआ कार्ड रूस के स्टोर या एटीएम में काम नहीं करेगा. मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा,‘‘ हमने जल्दबादी में यह फैसला नहीं लिया है.’’ कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर्स, पार्टनर और सरकारों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं वीजा ने कहा कि वह आने वाले दिनों में रूस में सभी लेनदेन पर रोक लगाने जा रहा है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय यूक्रेन संकट के चलते लिया है.

Top 5 Electric Cars sold in India in 2021: ये रहीं 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें, चेक करें आपके लिए कौन सी EV है बेस्ट

हम यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं: वीजा

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कई कंपनियां रूस के खिलाफ इस तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा रही हैं. वीजा के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एल केली ने एक बयान में कहा,‘‘हम यूक्रेन पर रूस के हमले और जो घटनाएं देख रहे हैं, उसके बाद यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं.’’ केली ने कहा,‘‘युद्ध की वजह से शांति व स्थिरता पर मंडरा रहा यह खतरा मांग करता है कि हम अपने मूल्यों के अनुरूप जवाब दें.’’ 

(इनपुट-पीटीआई)

Visa 2 Russia Ukraine Russia Ukraine News Russia Ukraine Conflict Russia Mastercard