scorecardresearch

रूस का सनसनीखेज दावा, राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस ने बचाया

Russia-Ukriane war: रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ड्रोन से मारने की असफल कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस घटना का रूस ने एक वीडियो भी जारी किया है.

Russia-Ukriane war: रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ड्रोन से मारने की असफल कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस घटना का रूस ने एक वीडियो भी जारी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Putin

Russia-Ukriane war: रूस के इस गंभीर आरोप पर फिलहाल यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. (File Photo)

Russia-Ukriane war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक नया और खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ड्रोन से मारने की असफल कोशिश करने का आरोप लगाया है. रूस के इस गंभीर आरोप पर फिलहाल यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. पिछले कई महीनों से जारी इस युद्ध में रूस ने यूक्रेन के ऊपर अबतक का सबसे बड़ा आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि पुतिन के आवास पर कथित हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे तुरंत निष्क्रिय कर दिया है. माना जा रहा है इस रूस के इस कथित आरोप के बाद दोनों देशों के बीच जारी युद्ध और तेज हो सकती है..

क्या रूस करेगा जवाबी कार्रवाई

रूस ने एक बयान जारी कर कहा, "दो ड्रोन को क्रेमलिन (रूस) की ओर टारगेट किया गया था. लेकिन रडार के इस्तेमाल से सेना ने इसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया." रूस ने आगे कहा, "हम इन कार्रवाइयों को एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और राष्ट्रपति के जीवन पर एक प्रयास के रूप में मानते हैं, जो विजय दिवस की परेड की पूर्व संध्या पर किया गया था. इस दौरान कई मेहमान समारोह में शामिल थे." रूस ने आगे कहा है कि उसके पास यह अधिकार है कि वह जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करे."

Advertisment

Aviation sector crisis: पिछले 27 सालों में 25 एयरलाइंस बंद, भारत में क्यों फेल हो रहा एविएशन सेक्टर?

रूस ने वीडियो भी किया जारी

रूस की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सीनेट भवन के गुंबद के पास रेड स्क्वायर की ओर उड़ान भर रही वस्तु दिखाई दे रही है. रूसी राष्ट्रपति प्रशासन के बयान में कहा गया है कि क्रेमलिन परिसर के क्षेत्र में ड्रोन के टुकड़े बिखरे हुए थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. आरआईए (RIA) समाचार एजेंसी ने कहा कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे, और बुधवार को मॉस्को के बाहर अपने नोवो ओगारियोवो निवास पर काम कर रहे थे.

Russia Ukraine Conflict Vladimir Putin