scorecardresearch

रूस के PM दमित्रि मेदवेदेव ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति पुतिन के एलान के बाद उठाया कदम

मेदमेदेव ने कहा कि प्रस्तावों से देश में सत्ता संघर्ष में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और इसलिए सरकार अपने मौजूदा स्वरूप से इस्तीफा देती है.

मेदमेदेव ने कहा कि प्रस्तावों से देश में सत्ता संघर्ष में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और इसलिए सरकार अपने मौजूदा स्वरूप से इस्तीफा देती है.

author-image
AFP
New Update
Russian government with prime minister Dmitry Medvedev resign after Putin announces reforms

Image: Reuters

Russian government with prime minister Dmitry Medvedev resign after Putin announces reforms Image: Reuters

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा कई संवैधानिक सुधारों का एलान किए जाने के बाद रूस में सरकार ने एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में बुधवार को इस्तीफा दे दिया. रूसी राष्ट्रपति के साथ टेलीविजन पर प्रसारित एक बैठक में प्रधानमंत्री दमित्रि मेदमेदेव ने कहा कि प्रस्तावों से देश में सत्ता संघर्ष में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और इसलिए सरकार अपने मौजूदा स्वरूप से इस्तीफा देती है.

Advertisment

मेदमेदेव ने कहा कि हमें देश के राष्ट्रपति को उन संभावनाओं का अवसर मुहैया कराना चाहिए कि वह बदलावों के लिए सभी जरूरी कदम उठा सकें. अगले सभी फैसले राष्ट्रपति द्वारा लिए जाएंगे. पुतिन ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी से कहा कि वह अगली सरकार की नियुक्ति तक सरकार के प्रमुख बने रहें.

सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख बन सकते हैं मेदमेदेव

पुतिन ने कहा, ‘‘जो कुछ भी किया गया, जो कुछ भी हासिल किया गया उसके नतीजों पर संतुष्टि जताने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. सब कुछ नहीं किया जा सका, लेकिन सब कुछ कभी होता भी नहीं है.’’ उन्होंने सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख का पद बनाए जाने का भी प्रस्ताव दिया और ऐसे संकेत हैं कि मेदमेदेव यह पद संभालेंगे.

इससे पहले पुतिन ने बुधवार को रूस के संविधान से जुड़े कई सुधारों के लिए रायशुमारी का प्रस्ताव दिया था, जिससे संसद की भूमिका मजबूत होगी. इन बदलावों में संसद को प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य चुनने का अधिकार शामिल होगा, जबकि मौजूदा व्यवस्था में यह राष्ट्रपति के पास है.