/financial-express-hindi/media/post_banners/YnT5GBbgfgsCHRw88gnF.jpg)
Image: Reuters
Coronavirus Vaccine Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अथॉरिटीज को आदेश दिया है कि देश में अगले सप्ताह से कोविड19 के खिलाफ मास वॉलंटरी वैक्सिनेशन शुरू किया जाए. रूस में कोरोनावायरस से रोज 589 नई मौतें दर्ज की गई हैं. पुतिन ने कहा है कि रूस अगले कुछ दिनों में कोरोनावायरस वैक्सीन Sputnik V की 20 लाख डोज उत्पादित करेगा. रूस ने पिछले माह कहा था कि Sputnik V वैक्सीन को इंटरिम रिजल्ट्स के आधार पर कोविड19 से रोकथाम में 92 फीसदी असरदार पाया गया है.
अब तक 2,347,401 इन्फेक्शंस
रूस के उप प्रधानमंत्री Tatiana Golikova का कहना है कि दिसंबर में बड़े पैमाने पर वॉलंटरी बेसिस पर वैक्सिनेशन शुरू हो सकता है. रूस में 2 दिसंबर को 25345 नए कोरोना केस मिले हैं. 2,347,401 इन्फेक्शंस के साथ रूस कोविड19 केस के मामले में पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर भारत और तीसरे पर ब्राजील है. रूस में महामारी शुरू होने से लेकर अब तक 41053 मौतें हो चुकी हैं.