scorecardresearch

Sania Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक लेंगे तलाक? 13 साल पहले दोनों ने की थी शादी, क्या है पूरा मामला

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की शादी 2010 में हुई थी.

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की शादी 2010 में हुई थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Sania Shoaib Divorce

दोनों खिलाड़ियों के परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि बेटा इजहान उनकी प्राथमिकता है इसलिए वे इस मुद्दे पर अभी कुछ कहना नहीं चाहते है. (फोटो: instagram.com/realshoaibmalik)

Sania Mirza Divorce: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक तलाक लेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर गतिविधियों से फिर एक बार कयास लगाये जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अलग हो गये है या अलगाव की राह पर हैं. पिछले साल से ही सानिया और शोएब के तलाक की अटकलें चल रही हैं लेकिन अभी तक दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. दोनों के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी. 

सानिया-शोएब की शादी ने भारत और पाकिस्तान के फैन्स के बीच भारी दिलचस्पी पैदा कर दी थी और अब उनके अलग होने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं. हालांकि इन दोनों की तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे हंगामे के बीच पाकिस्तान में रियलिटी टीवी शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ के लिए एक साथ नजर आए. इस शो में उन्होंने मेजबान की भूमिका निभाई और पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों का साक्षात्कार लिया. उनका एक बेटा इजहान भी है जिसका जन्म 2018 में हुआ था.

Advertisment

Also Read: Tata Punch iCNG लॉन्च, कीमत 7.10 लाख से शुरू, नई कार में मिलते हैं ये फीचर

शुक्रवार को उनके रिश्ते की स्थिति पर फिर से चर्चा होने लगी क्योंकि शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम ‘बायो’ से पत्नी सानिया के बारे में लिखे शब्द को एडिट कर दिया. 41 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से 'सुपरवुमन सानिया मिर्जा के पति' ('Husband to a superwoman Sania Mirza') का वाक्य हटा दिया, जिस पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं. उन्होंने अपने ‘बायो’ में अब लिखा है ‘ फादर ऑफ वन ट्रू ब्लेसिंग (एक बच्चे का पिता)’.

इस साल मार्च में हैदराबाद में एक प्रदर्शनी मैच खेलकर मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने टेनिस को अलविदा कह दिया था. हाल के दिनों में 36 साल की सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मलिक की तस्वीरें भी हटा दी हैं.

पीटीआई-भाषा ने दोनों खिलाड़ियों के परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि बेटा इजहान उनकी प्राथमिकता है इसलिए वे इस मुद्दे पर अभी कुछ कहना नहीं चाहते है. सूत्र के मुताबिक सानिया और शोएब दोनों का मानना है कि यह उनकी निजी जिंदगी है इसलिए वे अलग से या संयुक्त रूप से कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहते. अगर उनकी निजता का सम्मान किया जाए तो वे आभारी रहेंगे.

Pakistan Sania Mirza