/financial-express-hindi/media/post_banners/u2JWgg0JrxBKYz0wjWuh.jpg)
Time 100: बॉलीवुड के सुपरस्टार और हाल ही में मेगा हिट मूवी पठान के नायक शाहरुख खान एक बार फिर किंग साबित हुए हैं.
Shah Rukh Khan News: बॉलीवुड के सुपरस्टार और हाल ही में मेगा हिट मूवी पठान के नायक शाहरुख खान एक बार फिर किंग साबित हुए हैं. ‘टाइम मैगजीन’ की सालाना ‘टाइम 100’ लिस्ट में उनको टॉप स्थान हासिल हुआ है. पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह लिस्ट तैयार की जाती है. अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया, जिसमें से 4 फीसदी वोट शाहरुख खान को मिले. शाहरुख खान (57 साल) की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है.
दूसरे नंबर पर ईरान की महिलाएं
इस लिस्ट में 3 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं. रान की 'मोरैलिटी पुलिस' के हाथों 22-वर्षीय महसा अमीनी के मारे जाने के बाद ये महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आई थीं. इनको TIME 2022 हीरोज ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था, और पिछले साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' रीडर पोल भी इन्हीं महिला प्रदर्शनकारियों ने जीता था.
लिस्ट में स्वास्थ्य कर्मी भी
2 फीसदी वोट पाकर इस लिस्ट में वे स्वास्थ्य कर्मी भी रहे, जो कोरोना महामारी से प्रकोप से दुनियाभर को बचाने में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना जूझते रहे. अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 1.8 करोड़ लोग निस्वार्थ भाव से महामारी के दौरान दूसरों की सेवा करते रहे. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 फीसदी वोट के साथ तीसरे चौथे स्थान पर हैं.
मेसी को 1.8 फीसदी वोट
अर्जेंटीना को पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फुटबॉलर मेसी 1.8 फीसदी वोट के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. पिछले ही साल अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले लायनल मेसी इससे पहले फ्रांस की फुटबॉल मैगज़ीन द्वारा दिया जाने वाला 'बैलन डी'ओर अवॉर्ड' सात बार जीत चुके हैं. ऑस्कर विजेता मिशेल योह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे. पत्रिका के अनुसार, उनके संपादक 13 अप्रैल को उनकी पसंद के ‘टाइम100’ 2023 की सूची जारी करेंगे.