scorecardresearch

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से की शादी, 2010 में सानिया मिर्जा से हुआ था निकाह

साल 2010 में भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी हुई थी और ये जोड़ी संयुक्त अरब अमीरात में रह रही थी.

साल 2010 में भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी हुई थी और ये जोड़ी संयुक्त अरब अमीरात में रह रही थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Shoaib Malik Sana Javed

सना जावेद के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने नई पारी शुरू करने की जानकारी दी. (Instagram/Shoaib Malik)

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने खुद शनिवार को यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक पोस्ट में दी. मलिक ने सना जावेद के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. करीब 13 साल पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 2010 में सानिया मिर्जा से शादी रचाई थी. संयुक्त अरब अमीरात में रह रही इस जोड़ी के पास एक पांच साल का बेटा भी है.

सना जावेद ने इससे पहले सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी. दोनों ने 2020 में शादी की और पिछले साल नवंबर में अलग हो गए. शोएब मलिक अभी भी दुनिया भर में टी 20 क्रिकेट खेलते हैं और क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट से सन्यास नहीं लिये हैं.

शोएब ने दी अपनी शादी की जानकारी  

Advertisment

सना जावेद के साथ शेयर पोस्ट किए गए में शादी की जानकारी देते हुए मलिक ने लिखा अल्हम्दुलिल्लाह और हम दोनों ने नई पारी की शुरूआत की. जिन लोगों को अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का मतलब नहीं पता है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक तरह का दुआ है. यह अल्लाह और उन लोगों के प्रति आभार प्रकट करने का एक वाक्यांश है जो अपने जीवन और हर स्थिति में अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं.

जानिए कौन है शोएब मलिक की सना

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में 25 मार्च, 1993 को जन्मी सना जावेद ने 2012 में स्पीरीचुअल रोमांटिक ड्रामा शहर-ए-ज़ात (Shehr-e-Zaat) से डेब्यू किया. माहिरा खान के रूप में सना इस टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका में थीं. इसी साल उन्हें एक अन्य धारावाहिक मेरा पहला प्यार में दिखाया गया था. 2013 में शोएब की पत्नी जावेद 5 सीरियल और एक टेलीफिल्म में दिखाई दीं.

उसके बाद से सना पाकिस्तानी टेलीविजन पर एक प्रमुख चेहरा रही है, जो ज़ारा याद कार (Zara Yaad Kar) सहित तमाम चर्चित प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि, यह अंजुम शहजाद की ड्रामा सीरीज़ खानी में सनम अली खान "खानी" का उनका किरदार था, इस किरदार से वह लोगों के बीच काफी मशहूर हुईं और लक्स स्टाइल अवार्ड्स 2019 (Lux Style Awards 2019) के लिए दो नॉमिनेशन हासिल किए.

रुबीना अशरफ के क्राइम ड्रामा रुसवाई में एक रेप सर्वाइवर समीरा के किरदार के लिए उन्हें और तारीफ मिली. उनके प्रदर्शन ने फर्स्ट पाकिस्तान इंटरनेशनल स्क्रीन अवार्ड्स 2020 (1st Pakistan International Screen Awards 2020) में सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन एक्ट्रेस क्रिटिक्स चॉइस (Best Television Actress Critics Choice) और एआरवाई पीपुल्स चॉइस अवार्ड्स 2021 (ARY People’s Choice Awards 2021) में नंद की भूमिका में फेवरिट एक्ट्रेस (Favorite Actress) के लिए अवार्ड हासिल किए. 2020 में उन्हें रमजान के विशेष रियलिटी शो जीतो पाकिस्तान लीग (Jeeto Pakistan League) में इस्लामाबाद ड्रेगन टीम का कप्तान नामित किया गया था.

द सियासत डेली के मुताबिक सना जावेद ने इससे पहले सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी. दोनों ने 2020 में शादी की और पिछले साल नवंबर में अलग हो गए. पिछले साल मार्च में मलिक ने एक्ट्रेस के साथ एक फोटो साझा करके उन्हें उनके 30वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो दोस्त सना जावेद.

सानिया मिर्जा ने हाल ही में शेयर किया था एक वाक्यांश

इससे पहले सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी जिसमें कुछ तरह की बातें लिखीं थीं..शादी कठिन है. तलाक कठिन है. हमेशा अपनी मेहनत को चुनें. ऐसी स्टोरी सामने आने के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि सानिया और शोएब के बीच दूरियां बढ़ गई है. अब शोएब के सोशल मीडिया पोस्ट से जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शादी रचा ली है.

Also Read: Fighter Advance Booking Open: फाइटर के लिए आज से बुकिंग शुरू, 25 जनवरी को ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म होगी रिलीज

भारत के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्जा ने पिछले साल संन्यास की घोषणा की थी. 20 साल के शानदार करियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए डबल खिताब और एक सिंगल ट्रॉफी जीती. खेल के क्षेत्र में महिलाओं के लिए सानिया को एक अग्रणी खिलाड़ी माना जाता रहा है. 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और 4 बार की ओलंपियन सानिया मिर्जा WPL यानी वूमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए बतौर मेंटर अपने करियर में नया अध्या जोड़ा.

वहीं वर्ष 2003 में पेशेवर खिलाड़ी बनने वाली 37 साल की सिंधू ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिसमें स्विट्जरलैंड की महान खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ तीन महिला युगल खिताब भी शामिल हैं. उन्होंने महेश भूपति के साथ मिलकर अपने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते और ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन खिताब के साथ अपनी ट्रॉफी कैबिनेट का समापन किया.

Sania Mirza