scorecardresearch

सॉफ्टबैंक 41 अरब डॉलर की संपत्ति बेचेगा, शेयर बॉयबैक और कर्ज घटाने के लिए किया फैसला

साफ्टबैंक ने कहा कि वह यह संपत्ति बेचकर 18 अरब डॉलर मूल्य के शेयर खरीदेगा.

साफ्टबैंक ने कहा कि वह यह संपत्ति बेचकर 18 अरब डॉलर मूल्य के शेयर खरीदेगा.

author-image
AFP
एडिट
New Update
सॉफ्टबैंक 41 अरब डॉलर की संपत्ति बेचेगा, शेयर बॉयबैक और कर्ज घटाने के लिए किया फैसला

(Image: Reuters)

SoftBank to sell up to $41 bn in assets to buy shares and reduce debt amid corona crisis साफ्टबैंक ने कहा कि वह यह संपत्ति बेचकर 18 अरब डॉलर मूल्य के शेयर खरीदेगा. (Image: Reuters)

जापान के सॉफ्टबैंक (SoftBank) समूह ने सोमवार को कहा कि वह 41 अरब डॉलर मूल्य तक की संपत्ति बेचेगा. समूह ने शेयर बॉयबैक, कर्ज में कमी लाने और नकदी बढ़ाने के इरादे से यह निर्णय किया है. साफ्टबैंक ने एक बयान में कहा कि वह यह संपत्ति बेचकर 18 अरब डॉलर मूल्य के शेयर खरीदेगा. शेष राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, बांड बॉयबैक और नकद रिजर्व में किया जाएगा. बड़े स्तर पर बॉयबैक योजना की बात सामने आने से साफ्टबैंक का शेयर टेक्यो में कारोबार के अंतिम घंटे 18 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ.

Advertisment

कंपनी के चेयरमैन मासायोशी सोन (Masayoshi Son) ने बयान में बताया कि यह सबसे बड़ा शेयर बॉयबैक होगा और सॉफ्टबैंक समूह के इतिहास में उसके कैश बैलेंस में सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी. यह कंपनी का हमारे ​कारोबार के प्रति भरेसे को दि खाता है. बयान के अनुसार, इस कदम से साफ्ट बैंक का बैलेंस शीट मजबूत होगा, कर्ज कम होगा और उसकी साख बेहतर होगी. कंपनी अपनी संपत्तियों का 20 फीसदी से भी कम बेचेगी.

कोरोना संकट: Maruti, Honda, M&M ने प्लांट में कामकाज रोका

हाल के हफ्तों में टूटे शेयर

सॉफ्टबैंक के शेयरों में हाल के कुछ हफ्तों में गिरावट आई है. यह गिरावट कंपनी के लिक्विटिडी की भारी कमी की चिंताओं के चलते देखी गई. क्योंकि ग्लोबल वित्तीय बाजार इस समय कोरोना महामारी के चलते भारी भय से गूजर रहा है. कुछ एनॉलिस्ट का कहना है कि कंपनी ने पहले ही शेयर बॉयबैक के एलान कर दिए थे इसके बाद एसएंडपी ने कंपनी का आउटलुक निगेटिव कर दिया था. यह कंपनी की सेहत की गलत तरीके से दिखाता है. वहं, कुछ का कहना है कि सोमवार का कदम एक सकारात्मक पहल है.

Softbank