scorecardresearch

Sports pile pressure: यूक्रेन पर हमले के खिलाफ खेल जगत अपने तरीके से जता रहा विरोध, दुनिया के नंबर वन रूसी टेनिस खिलाड़ी ने भी की शांति की अपील

Sports pile pressure: खेल जगत ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ मजबूत संदेश भेजा है और रूस में इंवेट्स और टूर्नामेंट्स का बॉयकॉट कर रहे हैं.

Sports pile pressure: खेल जगत ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ मजबूत संदेश भेजा है और रूस में इंवेट्स और टूर्नामेंट्स का बॉयकॉट कर रहे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Sports pile pressure No UCL final F1 races in Russia Poland refuse to play WC qualifier russia ukrain conflict

शनिवार को एस्टोनिया के नार्वा में रूस के जनरल कांसुलेट के सामने यूक्रेन के सपोर्ट मे एक महिला युद्ध को रोकने की अपील करती हुई. (AP Photo/Sergei Stepanov)

Sports pile pressure: यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ दुनिया भर के कई देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. इन सबके बीच खेल जगत ने इस हमले के खिलाफ मजबूत संदेश भेजा है और रूस में इंवेट्स और टूर्नामेंट्स का बॉयकॉट कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस और बेलारूस में होने वाले इवेंट्स को रद्द करने या किसी अन्य देश में प्लान करने का आग्रह किया है. इसके अलावा इन देशों के झंडे व राष्ट्र गान का इस्तेमाल बंद करने को कहा है. यह अनुरोध यूरोपीय फुटबॉल संघों (UEFA- यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिशंस) द्वारा चैंपियंस लीग फाइनल को सेंट पीटरबर्ग से पेरिस शिफ्ट किए जाने और स्कीइंग व फॉर्मूला वन की गवर्निंग बॉडी द्वारा रूस में होने वाली रेस को वापस लेने के बाद किया है.

Russia- Ukraine Conflict: रूस को Swift Banking Network से काटने की चेतावनी, जानिए क्या है स्विफ्ट सिस्टम और कैसे करता है यह काम

रूस के खिलाड़ी भी युद्ध रोकने की कर रहे अपील

Advertisment

यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस के खिलाड़ी भी सामने आए हैं. रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्रे रूबलेव ने दुबई चैंपियनशिप के फाइनल के समय टीवी कैमरे के सामने “No War Please” (कृपया कोई युद्ध नहीं) लिखा. इस बीच दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव का कहना है कि एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में वह पूरी दुनिया में शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं. मेदनेदेव रसियन खिलाड़ी हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला को इस स्टॉक ने दिया 121 करोड़ का झटका, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं

खेल जगत में लिए गए फैसले

  • पोलैंड के फुटबॉल एसोसिशन ने कहा है कि पोलैंड रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग सॉसर मैच नहीं खेलेगा. पोलैंड और फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख (FC Bayern Munich) ने इस फैसले का सपोर्ट किया है.
  • फॉर्मूला वन ने इस सीजन के सोची (Sochi) में रसियन ग्रैड प्रिक्स को स्थगित कर दिया है. सभी टीमों और एफआईए (इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन) गवर्निंग बॉडी से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि ग्रैंस प्रिक्स (Grand Prix) को सोची के काला सागर रिजॉर्ट में आयोजित करना असंभव है.
  • यूईएफए ने चैंपियंस लीग के फाइनल को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस में शिफ्ट कर दिया है. यूरोपिय मेन्स फुटबॉल सीजन का फाइनल अभी भी 28 मई को ही होगा लेकिन अब यूईएफए के एग्जेक्यूटिव कमेटी के फैसले के बाद यह फ्रांस में होगा.

(इनपुट: इंडियन एक्सप्रेस)

Ukraine Russia Ukraine Crisis Russia Ukraine Russia Ukraine News Russia Ukraine Conflict Ukraine