/financial-express-hindi/media/post_banners/SIGdPTiMyPf7Kp6QEcEW.jpg)
शनिवार को एस्टोनिया के नार्वा में रूस के जनरल कांसुलेट के सामने यूक्रेन के सपोर्ट मे एक महिला युद्ध को रोकने की अपील करती हुई. (AP Photo/Sergei Stepanov)
Sports pile pressure: यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ दुनिया भर के कई देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. इन सबके बीच खेल जगत ने इस हमले के खिलाफ मजबूत संदेश भेजा है और रूस में इंवेट्स और टूर्नामेंट्स का बॉयकॉट कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस और बेलारूस में होने वाले इवेंट्स को रद्द करने या किसी अन्य देश में प्लान करने का आग्रह किया है. इसके अलावा इन देशों के झंडे व राष्ट्र गान का इस्तेमाल बंद करने को कहा है. यह अनुरोध यूरोपीय फुटबॉल संघों (UEFA- यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिशंस) द्वारा चैंपियंस लीग फाइनल को सेंट पीटरबर्ग से पेरिस शिफ्ट किए जाने और स्कीइंग व फॉर्मूला वन की गवर्निंग बॉडी द्वारा रूस में होने वाली रेस को वापस लेने के बाद किया है.
रूस के खिलाड़ी भी युद्ध रोकने की कर रहे अपील
यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस के खिलाड़ी भी सामने आए हैं. रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्रे रूबलेव ने दुबई चैंपियनशिप के फाइनल के समय टीवी कैमरे के सामने “No War Please” (कृपया कोई युद्ध नहीं) लिखा. इस बीच दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव का कहना है कि एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में वह पूरी दुनिया में शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं. मेदनेदेव रसियन खिलाड़ी हैं.
खेल जगत में लिए गए फैसले
- पोलैंड के फुटबॉल एसोसिशन ने कहा है कि पोलैंड रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग सॉसर मैच नहीं खेलेगा. पोलैंड और फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख (FC Bayern Munich) ने इस फैसले का सपोर्ट किया है.
- फॉर्मूला वन ने इस सीजन के सोची (Sochi) में रसियन ग्रैड प्रिक्स को स्थगित कर दिया है. सभी टीमों और एफआईए (इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन) गवर्निंग बॉडी से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि ग्रैंस प्रिक्स (Grand Prix) को सोची के काला सागर रिजॉर्ट में आयोजित करना असंभव है.
- यूईएफए ने चैंपियंस लीग के फाइनल को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस में शिफ्ट कर दिया है. यूरोपिय मेन्स फुटबॉल सीजन का फाइनल अभी भी 28 मई को ही होगा लेकिन अब यूईएफए के एग्जेक्यूटिव कमेटी के फैसले के बाद यह फ्रांस में होगा.
(इनपुट: इंडियन एक्सप्रेस)