/financial-express-hindi/media/post_banners/4rOZkYhbgIyALxh9qGyh.jpg)
The company said on Monday that all the brands are approved by the Drugs Controller General of India (DCGI) for post-operative inflammation in patients undergoing minor surgery and dental procedures. (File)
Sun Pharma to Buy US Firm Concert Pharmaceuticals in Rs 4,688 crore deal: देश की प्रमुख फार्मा कंपनियों में शामिल सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (SUNPHARMA) ने अमेरिकी कंपनी कन्सर्ट फार्मास्युटिकल्स (Concert Pharmaceuticals) को खरीदने का एलान किया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह डील 576 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4688 करोड़ रुपये की है. सन फार्मा के मुताबिक इस डील के सिलसिले में दोनों कंपनियों के बीच एक लिखित समझौते पर दस्तखत भी किए जा चुके हैं. इस समझौते के मुताबिक सन फार्मा बहुत जल्द कन्सर्ट के शेयर खरीदने के लिए टेंडर ऑफर पेश करेगी. कन्सर्ट फार्मा के पास कई अहम पेटेंट हैं, जिनमें एलोपेशिया एरेटा नाम की स्किन की बीमारी की महत्वपूर्ण दवा भी शामिल है.
33% प्रीमियम पर हुआ सौदा
गुरुवार को जारी बयान में सन फार्मा ने बताया कि दोनों कंपनियों को बीच हुए समझौते के तहत कन्सर्ट फार्मा के सभी शेयर सन फार्मा एक टेंडर के जरिए खरीद लेगी. इसके लिए सन फार्मा की तरफ से 8 यूएस डॉलर प्रति शेयर की दर से भुगतान किया जाएगा. इस हिसाब से यह पूरी डील 576 मिलियन डॉलर की होगी. डील में तय किया गया 8 डॉलर प्रति शेयर का भाव 18 जनवरी 2023 को कन्सर्ट फार्मा के 30 दिन के वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस के मुकाबले करीब 33 फीसदी ज्यादा है.
कन्सर्ट के बोर्ड ने टेंडर में शेयर बेचने का प्रस्ताव किया
कन्सर्ट फार्मा के शेयरधारकों को इस डील के तहत 8 डॉलर के अलावा 3.5 डॉलर प्रति शेयर की वैल्यू वाला नॉन-ट्रेडेबल कंटीन्जेंट वैल्यू राइट (non-tradeable contingent value right - CVR) भी दिया जाएगा. इस CVR का भुगतान कंपनी के एक खास प्रोडक्ट (deuruxolitinib) की बिक्री का पहले से निश्चित लक्ष्य हासिल होने के बाद किया जाएगा. कन्सर्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक प्रस्ताव करके अपने सभी शेयरधारकों से टेंडर ऑफर में अपने शेयर बेचने की सिफारिश की है. कंपनी के मुताबिक यह डील 2023 की पहली तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है.
कई अहम पेटेंट्स की मालिक है कन्सर्ट फार्मा
अमेरिका की कंपनी कन्सर्ट फार्मा एक ऐसी बायो-टेक्नॉलजी कंपनी है, जिसने पहली बार दवाओं में ड्यूटीरियम (deuterium) के इस्तेमाल की शुरुआत की है. कन्सर्ट के पोर्टफोलियो में दवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण पेटेंट हैं. इनमें ऑटो-इम्यून स्किन डिजीज एलोपेशिया एरेटा (Alopecia Areata) के इलाज में काम आने वाले कई अहम सब्सटेंस भी शामिल हैं. सन फार्मा ने इस डील की जानकारी देने वाले बयान में यह भी बताया है कि कन्सर्ट फार्मा के इन प्रोडक्ट्स की एलोपेशिया के इलाज में काफी जरूरत है. सन फार्मा के नॉर्थ अमेरिका सीईओ अभय गांधी ने कहा कि उनकी कंपनी इस प्रोडक्ट की दुनिया भर में बड़े पैमाने पर मार्केटिंग करेगी. एलोपेशिया एरेटा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें स्किन के बड़े हिस्से से बाल अचानक गायब होने लगते हैं.