scorecardresearch

अभी नहीं खत्म होगी टैरिफ वार, ट्रंप को चीन पर भरोसा नहीं, कह दी बड़ी बात

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से ट्रेड वार चल रहा है.

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से ट्रेड वार चल रहा है.

author-image
Bloomberg
New Update
trade war, us china trade war, tariff war, us china tariff war, us china trade agreement, trade agreement, donald trump, us scrap tariff, trump warned china

जल्द ही होगी डील

trade war, us china trade war, tarrif war, us china tarrif war, us china trade agreement, trade agreement, donald trump, us scrap tarrif, trump warned china जल्द ही होगी डील

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से ट्रेड वार चल रहा है. हालांकि कुछ समय पहले अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बीच इसे रोकने को लेकर बातचीत हुई थी और जल्द ही किसी समझौते के लिए कहा था. इसके बाद से संभावनाएं जताई जा रही थी कि जल्द ही Tariff War खत्म हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज कहा है कि चीन के साथ कोई समझौता होने के बाद भी वह चीन के उत्पादों पर टैरिफ नहीं घटाएंगे जब तक उन्हें भरोसा न हो जाए कि चीन समझौते का पालन पूरी तरह से कर रहा है. इसके पहले माना जा रहा था कि समझौते के बाद दोनों ही देश एक-दूसरे के उत्पादों पर थोपे गए टैरिफ को वापस ले लेंगे.

Tariff War अभी जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ओहियो जाने से पहले वाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टैरिफ पूरी तरह हटाने की बजाय उसे कुछ समय के लिए स्थगित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ को पूरी तरह से हटाने से पहले वह सुनिश्चित होना चाहते हैं कि क्या चीन समझौते का पूरी तरह से पालन करेगा.

Advertisment

जल्द ही होगी डील

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के साथ डील जल्द ही होगी. उन्होंने बताया कि अमेरिकी अधिकारी इस हफ्ते के अंत तक समझौते पर बातचीत के लिए चीन जाने वाले हैं.