scorecardresearch

TCS ने भरी ऊंची उड़ान, फिर बनी ब्रिटेन की नंबर 1 सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज कंपनी

TCS रेवेन्यू के मामले में ब्रिटेन की टॉप 30 IT कंपनियों की लिस्ट में एक बार फिर अव्वल रही है.

TCS रेवेन्यू के मामले में ब्रिटेन की टॉप 30 IT कंपनियों की लिस्ट में एक बार फिर अव्वल रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TCS ने भरी ऊंची उड़ान, फिर बनी ब्रिटेन की नंबर 1 सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज कंपनी

TCS रेवेन्यू के मामले में ब्रिटेन की टॉप 30 IT कंपनियों की लिस्ट में एक बार फिर अव्वल रही है. (File)

TCS No. 1 in UK: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रेवेन्यू के मामले में ब्रिटेन के बाजार में टॉप 30 सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सप्लायर्स कंपनियों की सूची में एक बार फिर अव्वल रही है. इंडस्ट्री एनालिस्ट फर्म ‘टेकमार्केटव्यू’ ने यह लिस्ट जारी की है. TCS के एक बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट को 200 से अधिक पब्लिकली कसोटेड और प्राइवेटली हेल्ड कंपनियों के यूके रेवेन्यू के विस्तार से एनालिसिस के जरिए तैयार किया गया है. TCS ने यूके के सबसे बड़े SITS प्रोवाइडर के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है.

रेवेन्यू रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन

TCS ने सोमवार को जारी बयान में एनालिस्ट कंपनी ‘टेकमार्केटव्यू’ की तरफ से जारी रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी चुने जाने की जानकारी दी है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में राजस्व के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है. आईटी कंपनी ने कहा कि उसने रेवेन्यू रैंकिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और एप्लिकेशन संचालन में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं, आईटी और बीपी सेवा के मामले में कंपनी दूसरे और परामर्श व समाधान प्रदान करने की कटेगिरी में तीसरे स्थान पर रही है.

कई बड़ी डील हासिल हुई

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके में महामारी से निपटने के बाद TCS ने शानदार तरीके से बाउंसबैक किया है. जहां कंपनी ने इस साल के दौरान रॉयल लंदन, वर्जिन अटलांटिक, नेशनवाइड, डिपार्टमेंट आफ वर्क एंड पेंशन और ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन के साथ महत्वपूर्ण डील हासिल की है.

कई नई साझेदारियां शुरू

टीसीएस यूके और आयरलैंड के कंट्री हेड अमित कपूर ने कहा कि पिछले एक साल में, हमने यूके के कॉरपोरेशन के साथ कई नई साझेदारियां शुरू की हैं. जो उनके टेक्नोलॉजी स्टैक को आधुनिक बनाने की कोशिश कर रही हैं. जबकि मौजूदा ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को गहरा कर उनके इनोवेशन, विकास और ट्रांसफॉर्मेशन के हम भागीदार बन गए हैं.

(Input: PTI)

Tcs