scorecardresearch

Elon Musk ने क्यों गलत लिखी Yes और No की स्पेलिंग? Twitter पर एडिट बटन की मांग से कैसे जुड़ी है ये गलती? आखिर ये किस्सा क्या है?

Tesla CEO और Twitter के सबसे बड़े शेयर होल्डर एलन मस्क ने यूजर्स से पूछा है कि क्या वे ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं?

Tesla CEO और Twitter के सबसे बड़े शेयर होल्डर एलन मस्क ने यूजर्स से पूछा है कि क्या वे ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं?

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Twitter

जल्द ही ट्विटर यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन का फीचर मिल सकता है.

Edit Button on Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) या उनका ट्विटर एकाउंट हैंडल करने वाली टीम को क्या Yes और No की स्पेलिंग लिखनी नहीं आती? या वे इतने लापरवाह हैं कि गलती करने के कई घंटे बाद भी उसे ठीक नहीं कर रहे? नहीं…सच तो यह है कि अगर ट्वीट करते समय स्पेलिंग मिस्टेक हो गई तो बाद में वे चाहकर भी इसे ठीक नहीं कर सकते. वे क्या, हम आप या कोई भी यूजर ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि ट्विटर पर अपने पोस्ट को एडिट करने की सुविधा मौजूद ही नहीं है. लगता है ट्विटर की इस कमी की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए ही एलन मस्क ने जानबूझकर ट्वीट में Yes को yse और No को on लिखा है.

दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है कि क्या वे ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं? उन्होंने ऊपर बताई गई स्पेलिंग मिस्टेक इस पोल के लिए किए गए ट्वीट में ही की है. इस तरह वे लोगों को बताना चाहते हैं कि देखिए, एडिट ऑप्शन न होने के कारण कितनी गड़बड़ी हो सकती है.

Advertisment

मस्क ने पोल पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं?” आप भी चाहें तो इस पर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं. खास बात ये है कि मस्क के इस पोल के जवाब में ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने भी ट्वीट किया है. अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “इस पोल के नतीजे अहम होंगे. कृपया ध्यान से वोट करें."

Elon Musk ने Twitter में खरीदी 9.2% हिस्सेदारी, आखिर क्या है दुनिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?

मस्क के पास है ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी

एलन मस्क का यह पोल इसलिए भी अहम है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में ट्विटर के 9.2% यानी करीब 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इसके साथ ही वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन चुके हैं. यह ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी की हिस्सेदारी के मुकाबले चार गुना से भी ज्यादा है.

Auto Sales: चिप शॉर्टेज के चलते पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 5% घटी, मार्च में कंपनियों ने बेची 271,358 गाड़ियां

जल्द लॉन्च किया जा सकता है एडिट बटन फीचर

इसके पहले, ट्विटर ने भी 1 अप्रैल को अपने आधिकारिक अकाउंट पर एडिट बटन फीचर को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के ज़रिए ट्विटर ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही एडिट बटन फीचर को यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है. ट्विटर ने अपने ट्वीट में बताया था कि वे एडिट बटन फीचर पर काम कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह ट्वीट एक मजाक है, कंपनी ने कहा, "हम पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते हैं लेकिन हम बाद में अपने स्टेटमेंट को एडिट कर सकते हैं."

Elon Musk Twitter Tesla