/financial-express-hindi/media/post_banners/MNOpGhfGUbdjVkAjrBkZ.jpg)
कुछ समय बिताने के एवज में शोजी मोरिमोटो क्लाइंट से लेते हैं 10,000 येन यानि भारतीय करंसी में करीब 55 सौ रुपये का भुगतान.
आज के इस कॉम्पिटिशन वाले दौर में नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल काम है. ऐसे में मन चाही नौकरी पाना लोहे के चने चबाने से कम नहीं है. हर कोई अपनी ड्रीम जॉब को हासिल करना चाहता है, ताकि उसे उसकी मेहनत के बदले में ज्यादा पैसे मिल सके. लेकिन जापान में एक ऐसा शख्स है, जिसे कुछ नहीं करने के लिए बहुत मोटी रकम दी जाती है. चौकियें नहीं ये सच है, कुछ नहीं करने के लिए भी पैसे दिये जाते हैं!
क्लाइंट से 10,000 येन यानि $71 प्रति घंटे का चार्ज करते हैं
इस व्यक्ति का नाम है शोजी मोरिमोटो. मोरिमोटो किसी कंपनी के लिए नहीं बल्कि अपने लिए और अपनी शर्तों पर काम करता है. जापान की राजधानी टोक्यो में रहने वाला 38 वर्षीय मोरिमोटो खुद को किराये पर देता है. इसके लिए वो कस्टमर से 10,000 येन यानि $71 प्रति घंटे का चार्ज करता है. इसके बदले में मोरिमोटो को कस्टमर के साथ सिर्फ कुछ समय बिताना होता है.
अब तक 4000 से ज्यादा बार दे चुके हैं सर्विस
अपनी इस नौकरी के बारे में न्यूज एजेंसी को बताते हुए मोरिमोटो ने कहा कि, "मूल रूप से, मैं खुद को किराए पर देता हूं. मेरा काम है कि जहां मेरे ग्राहक चाहते हैं कि मैं वहां रहूं और विशेष रूप से कुछ भी नहीं करूं." मोरिमोटो ने बताया कि वह पिछले चार सालों में करीब 4,000 बार खुद को किराये पर दे चुका है.
ट्विटर पर हैं सवा लाख फॉलोअर्स
दुबले-पतले बिल्ड और एवरेज लुक वाले मोरिमोटो के ट्विटर पर करीब सवा लाख फॉलोअर्स हैं, जहां से उसे अपने ज्यादातर क्लाइंट मिलते हैं. मोरिमोटो ने बताया कि उसके एक चौथाई क्लाइंट्स से ही उसे कई बार काम मिलता है. मोरिमोटो ने बताया कि उसके एक क्लाइंट ने उसे करीब 270 बार रेंट पर लिया है. मोरिमोटो ने बताया कि उसने अपने क्लाइंट्स के फ्रिज को एक जगह से हटाने और कंबोडिया जाने जैसे प्रस्तावों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. साथ ही मोरिमोटो सेक्सुअल एक्टिविटी के किसी भी काम के लिए साफ तौर पर मना कर देता है.
रेंट पर होते हैं हायर
मोरिमोटो ने बताया कि पिछले सप्ताह ही एक 27 वर्षीय डेटा एनालिस्ट अरुणा चिदा ने उसे हायर किया. चिदा मोरिमोटो के सामने बैठी थी, लेकिन दोनों के बीच में बहुत ही कम या यू कहें की न के बराबर बातचीत हो रही थी. दरअसल, चिदा भारतीय परिधान को सार्वजनिक रूप से पहनना चाहती थी, लेकिन उसे यह डर था कि इससे उसके दोस्त शर्मिंदा हो सकते हैं. इसलिए उसने अपनी कंपनी के लिए मोरिमोटो को रेंट पर हायर किया.
पहले कुछ नहीं करने के लिए पड़ती थी डांट
मोरीमोटो ने बताया कि खुद को रेंट पर देने से पहले वह एक प्रकाशन कंपनी में काम करता था, जहां पर उसे हमेशा "कुछ नहीं करने" के लिए उन्हें डांटा जाता था. ऐसे में उसे खुद को रेंट पर देने का ख्याल आया. लोगों को कंपनी देना ही मोरिमोटो की इनकम का इकलौता जरिया है, इसके जरिए ही वो अपनी पत्नी और बच्चों का खर्चा चलाता है. हालांकि मोरिमोटो ने यह बताने से साफ इनकार कर दिया कि वह कितना कमाता है. उसने बताया कि वो दिन में एक या दो क्लाइंट्स को ही सर्विस देता है. लेकिन कोरोना महामारी से पहले वह एक दिन में तीन से चार क्लाइंट्स को अपनी सर्विस देता था.